अगर आप शादी के लिए फुटवियर खरीदने जा रहें हैं तो ये आपके काम की खबर हो सकती है। लड़कियां अपनी शादी के लिए कपड़े, गहने के साथ ही मैचिंग फुटवियर भी खरीदती हैं। तो आइए जानते हैं फुटवियर खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
आपको बाजार में ब्राइडल फुटवियर की ढेर सारी वैराइटी देखने को मिल जाएगी। ऐसे में अपने लिए फुटवियर खरीदते समय पसंद के साथ ही आराम पर भी ध्यान देना चाहिए। फुटवियर वही लेनी चाहिए जिसे पहनकर आप चलने में आराम महसूस करती हों।
आपको फुटवियर किस जगह पर पहन कर चलना है इस बात का ध्यान जरूर रखें। अगर आपकी शादी किसी फॉर्महाउस में होने वाली है और आपको घास के मैदान में चलना पड़े तो ऐसे में पेंसिल हील न लें। ऐसे में आपको प्लेटफार्म हील्स खरीदनी चाहिए ताकि आप आराम से चल सकें।
बाजार से सैंडिल खरीदते समय अपने लहंगे की लंबाई का ध्यान जरूर रखना चाहिए। अगर आप पहले ही फुटवियर खरीद चुकी हैं तो उसी के अनुसार लहंगा भी चुनें। ऐसा करने से आखिरी समय पर आपको कोई भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
अगर आप शादी के लिए फुटवियर खरीदने जाने वाली हैं तो एक जोड़ी ज्यादा फुटवियर ज्यादा जरूर खरीद लें और इसे अपने साथ में ही रखें। ताकि अगर फुटवियर में कोई गड़बड़ी आती है तो आप दूसरी फुटवियर से काम चला लें। ऐसा आपका खास दिन एक फुटवियर की वजह से खराब नहीं होगा।
ये भी पढ़ें- Alia Ranbir Baby Girl: आलिया-रणबीर को फैंस ने दी माता-पिता बनने की ढेरों बधाई
Israel Strikes Damascus: मध्य-पूर्व में इजरायल इस समय 7 मोर्चों पर लड़ रहा है। साथ…
Health Tips: तीन महत्वपूर्ण पोषक तत्व (विटामिन डी, जिंक और फोलेट) पुरुषों की प्रजनन क्षमता…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Tonk SDM Thappad Kand : देवली उनियारा में विधानसभा उपचुनाव में मतदान…
Wayanad Landslides: गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली में केरल के विशेष प्रतिनिधि केवी थॉमस को…
Pinaka Weapon System: भारत ने गुरुवार (14 नवंबर, 2024) को सत्यापन परीक्षणों के एक सेट…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Jaipur Ramkatha: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को प्रसिद्ध कथावाचक…