अगर आप शादी के लिए फुटवियर खरीदने जा रहें हैं तो ये आपके काम की खबर हो सकती है। लड़कियां अपनी शादी के लिए कपड़े, गहने के साथ ही मैचिंग फुटवियर भी खरीदती हैं। तो आइए जानते हैं फुटवियर खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

कंफर्ट का रखें ध्यान

आपको बाजार में ब्राइडल फुटवियर की ढेर सारी वैराइटी देखने को मिल जाएगी। ऐसे में अपने लिए फुटवियर खरीदते समय पसंद के साथ ही आराम पर भी ध्यान देना चाहिए। फुटवियर वही लेनी चाहिए जिसे पहनकर आप चलने में आराम महसूस करती हों।

10 Super Comfortable Bridal Shoes To Keep You Dancing On Your D-Day10 Super Comfortable Bridal Shoes To Keep You Dancing On Your D-Day

शादी की जगह का रखें ध्यान

आपको फुटवियर किस जगह पर पहन कर चलना है इस बात का ध्यान जरूर रखें। अगर आपकी शादी किसी फॉर्महाउस में होने वाली है और आपको घास के मैदान में चलना पड़े तो ऐसे में पेंसिल हील न लें। ऐसे में आपको प्लेटफार्म हील्स खरीदनी चाहिए ताकि आप आराम से चल सकें।

Trendy Bridal Footwear for your comfort zone: - BlogTrendy Bridal Footwear for your comfort zone: - Blog

लहंगे की लंबाई रखें खास ध्यान

बाजार से सैंडिल खरीदते समय अपने लहंगे की लंबाई का ध्यान जरूर रखना चाहिए। अगर आप पहले ही फुटवियर खरीद चुकी हैं तो उसी के अनुसार लहंगा भी चुनें। ऐसा करने से आखिरी समय पर आपको कोई भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

एक जोड़ी फुटवियर ज्यादा खरीदें

अगर आप शादी के लिए फुटवियर खरीदने जाने वाली हैं तो एक जोड़ी ज्यादा फुटवियर ज्यादा जरूर खरीद लें और इसे अपने साथ में ही रखें। ताकि अगर फुटवियर में कोई गड़बड़ी आती है तो आप दूसरी फुटवियर से काम चला लें। ऐसा आपका खास दिन एक फुटवियर की वजह से खराब नहीं होगा।

ये भी पढ़ें- Alia Ranbir Baby Girl: आलिया-रणबीर को फैंस ने दी माता-पिता बनने की ढेरों बधाई