हम अपने चेहरे को लंबे समय तक कवर नहीं कर सकते हैं ऐसे में फेस गंदा होना सामान्य है धूल-मिट्टी त्वचा पर जम जाती है, जिसे अगर साफ न किया जाए तो त्वचा खराब होने लगती है चेहरे पर जमी गंदगी के कारण त्वचा का निखार भी छिन जाता है। इसलिए रोजाना चेहरा धोना जरूरी है कई लोग केवल सुबह ही फेस वॉश करते हैं आपको रात को सोने से पहले भी चेहरा साफ करना चाहिए।
चेहरे को क्लींज करने के तुरंत बाद आपको त्वचा को स्क्रब करना चाहिए अपने स्किन टाइप के अनुसार स्क्रब चुनें हफ्ते में कम से कम दो बार स्क्रब जरूर करें स्क्रब करने के बाद त्वचा को टोन और मॉइश्चराइज करना जरूरी होता है पिंपल-प्रोन स्किन के लिए माइल्ड एक्सफोलिएंट फायदेमंद होता है यह त्वचा पर हार्श नहीं होता है इससे ब्रेकआउट नहीं होता है।
सूरज की किरणें त्वचा को काफी नुकसान पहुंचाती है खासतौर पर सन टैन हो जाता है ऐसे में चेहरे की चमक खो जाती है ऐसा न हो इसके लिए आपको हमेशा सनस्क्रीन का उपयोग करना चाहिए अक्सर लोगों को लगता है ठंड में सनस्क्रीन का क्या ही इस्तेमाल करना यह सोच गलत है सर्दी के मौसम में भी त्वचा टैन हो सकती है इसलिए आपको हमेशा अपने स्किन केयर में सनस्क्रीन को जरूर शामिल करना चाहिए।
आपके नाक, कान और गर्दन का एरिया यूवी रेज के प्रति काफी सेंसिटिव होता है पर्यावरण के हानिकारक कण त्वचा से नमी खो देते हैं इसलिए आपको अपनी त्वचा को हमेशा मॉइश्चराइज रखना चाहिए त्वचा में नमी बनाए रखने के लिए आप चाहें तो क्रीम या मॉइश्चराइज का उपयोग कर सकती हैं इसके अलावा नम त्वचा के लिए किचन में मौजूद कुछ चीजें भी अच्छी हैं।
Benefits of Jamun in Diabetes: 300 पार पहुंच चुके डायबिटीज का ऐसा चमत्कारी उपाय की…
भारत चीन की घेरने वाली चाल उसी पर आजमा रहा है। आसपास के समुद्री इलाके…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान में 450 सरकारी स्कूलों को बंद करने के फैसले पर…
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में नई दिल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी…
India News (इंडिया न्यूज), UP Winter News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ठंड…
Sambhal News: वीडियो में खुद को संभल का रहने वाला बताने वाले आकिल नाम के…