टॉप से लेकर ब्लाउज तक में पफ स्लीव्स बेहद पसंद की जा रही हैं। यह स्लीव्स वाले ब्लाउज साड़ी को मॉर्डन लुक देते हैं। पफ स्लीव्स की खासियत यह है कि स्वीटहार्ट नेक डिजाइन के साथ पफ स्लीव्स एकदम परफेक्ट लगते हैं। पफ स्लीव्स की भी कई वैरायटी होती हैं। स्लीव्स के नीचे भी आप कोई डिजाइन बनवा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज डिजाउन पार्टी के लिए बेस्ट हैं। इस बात का ध्यान रखें कि पफ स्लीव्स के साथ खुले बाल न रखें। इसके बजाय आप जुड़ा हेयरस्टाइल बना सकती हैं। इस हेयरस्टाइल के साथ हैवी लेंथ वाले इयररिंग्स अच्छे लगते हैं।
मॉर्डन ब्लाउज डिजाइन में पीजेंट स्लीव्स एकदम लेटेस्ट ट्रेंड है। इस तरह की स्लीव्स थोड़ी सी पफी होती है। इसमें पूरा हाथ कवर हो जाता है। पीजेंट स्लीव्स ज्यादातर वी-नेक ब्लाउज पर ही जंचते हैं। अगर आपका ब्लाउज कलरफुल है तो इसके साथ सिंपल साड़ी पहन सकती हैं। अगर आपके हाथ ज्यादा मोटे हैं तो आपको पीजेंट स्लीव्स डिजाइ सिलवाना चाहिए।
यह स्लीव्स का डिजाइन घंटी की तरह होता है, इसलिए इसका नाम बैल स्लीव्स रखा गया है। आप चाहें तो बैल डिजाइन के लिए अलग रंग का कपड़ा इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपका ब्लाउज लाइट कलर का है तो डार्क रंग का कपड़ा चुनें। इसे कलर कॉन्ट्रास्ट कहते हैं। इसमें भी आप एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं, जैसे लेयर्स में बैल स्लीव्स बनवाएं। इससे आपका साड़ी लुक सामान्य नहीं लगेगा। इस डिजाइन में 3/4 लेंथ न सिलवाएं इसके बजाय हाफ स्लीव्स डिजाइन बनवाएं।
India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan High Court: राजस्थान हाईकोर्ट ने एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज…
Pamban Railway Bridge: रामेश्वरम मंदिर का हिंदू धर्म में एक खास जगह है। जहां पहुंचने…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की युगल पीठ ने इंदौर के…
India News (इंडिया न्यूज), Patna AIIMS: पटना एम्स की एक महिला डॉक्टर के साथ छेड़खानी…
इजरायली हवाई हमलों में पिछले सप्ताह लगभग 200 हिजबुल्लाह आतंकवादी मारे गए और 140 रॉकेट…
India News (इंडिया न्यूज़),UP News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से हैरान कर देने वाला…