India News

Fashion Tips: अपने डेली लुक के साथ ट्राई करें झुमके के ये स्टाइलिश डिजाइन

बाजार में आपको इयररिंग्स में एक से बढ़कर एक डिजाइनर इयररिंग्स आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन इन सब में जो बात झुमकों की होती है, वह किसी और में नहीं होती है। आपको मार्केट में गोल्ड से लेकर आर्टिफिशियल दोनों ही तरीके के झुमके मिल जाएंगे। आप चाहें तो इन्हें ऑर्डर देकर भी बनवा सकते हैं। आइए आज हम आपको दिखाएंगे कुछ झुमकों के डिजाइन जिन्हें आप आसानी से कैरी कर सकती हैं और दिख सकती हैं सबसे यूनिक और खूबसूरत।

कश्मीरी झुमके

कश्मीरी झुमके देखने में बहुत सुंदर लगते हैं। ये लेयर में डिजाइन किए जाते हैं। इनमें एक या दो लेयर होती हैं जो कान के पीछे से लटकते हैं।

अगर आपकी गर्दन छोटी है तो कश्मीरी झुमके आपके लिए परफेक्ट चॉइस होंगे।

इसमें आपको शॉर्ट और लॉन्ग दोनों तरह की डिजाइन मिल जाएंगी। आप फेस्टिवल के अनुसार इन झुमकों की डिजाइन का चुनाव कर सकती हैं। इसमें आपको गोल्ड के साथ मोती और कुंदन वर्क भी आसानी से मिल जाएगा।

अगर आप बाजार से आर्टिफिशियल कश्मीरी झुमके खरीद रही हैं, तो आपको 300 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में एक से बढ़कर एक डिजाइन मिल जाएंगी।

सूर्यकंठी झुमका

अगर आप सिंपल और कुछ यूनिक इयररिंग्स की तलाश कर रही हैं तो ये आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है।

बाजार में आपको आर्टिफिशियल सूर्यकंठी झुमका मात्र 40 रुपये से लेकर 300 रुपये तक में मिल जाएंगे।

आपको छोटे सूर्यकंठी झुमका से लेकर हैवी सूर्यकंठी झुमका में लार्ज वैरायटी देखने को मिल जाएगी।

आप छोटे सूर्यकंठी झुमका को आसानी से डेली वियर में पहन सकती हैं।

ये आपके एथनिक लुक में चार-चांद लगा सकते हैं। खासतौर पर अगर आप बहुत हैवी और भड़कीली झुमके नहीं पहनना चाहती हैं, तो शॉर्ट सूर्यकंठी झुमका डिजाइन आपके लिए  सबसे परफेक्ट ऑप्शन हैं।

मीनाकारी झुमका

मीनाकारी झुमके की सबसे खूबसूरत बात उनके रंग होता है। ये हमेशा आपको पहनने में क्लासी लुक देता है।

आपको बाजार में इन झुमकों में लार्ज वैरायटी देखने को मिल जाएगी।

आप इन्हें ऑर्डर देकर भी बनवा सकती हैं या फिर आप इन्हें बाजार से भी खरीद सकती हैं। साथ ही आप इन्हें  सलवार सूट और साड़ी के साथ भी आसानी से पहन सकती हैं।

Divya Gautam

Share
Published by
Divya Gautam

Recent Posts

श्री महाकालेश्वर मंदिर में वैकुंठ चतुर्दशी का भव्य आयोजन, बाबा महाकाल के दिव्य श्रृंगार से भक्तों का हुआ मन मोह

India News (इंडिया न्यूज), Ujjain Temple: मध्य प्रदेश में उज्जैन के प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर…

6 seconds ago

Delhi Weather News: दिल्ली में घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित, ऑरेंज अलर्ट जारी

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather News: दिल्ली और एनसीआर में बुधवार को सीजन का पहला…

9 mins ago

अपने BF को दिया धोखा,फिर बिग-बॉस स्टार के बांहों में …, देख शर्मशार हुए लोग!

Alice Kaushik: एलिस कौशिक इस समय बिग बॉस 18 में नजर आ रही हैं और…

16 mins ago

भीषण दुर्घटना! तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का कहर, कई घायल एक की मौके पर मौत

India News (इंडिया न्यूज), CG Crime: छत्तीसगढ में अंबिकापुर के दरिमा मार्ग पर ग्राम कंठी…

21 mins ago