बाजार में आपको इयररिंग्स में एक से बढ़कर एक डिजाइनर इयररिंग्स आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन इन सब में जो बात झुमकों की होती है, वह किसी और में नहीं होती है। आपको मार्केट में गोल्ड से लेकर आर्टिफिशियल दोनों ही तरीके के झुमके मिल जाएंगे। आप चाहें तो इन्हें ऑर्डर देकर भी बनवा सकते हैं। आइए आज हम आपको दिखाएंगे कुछ झुमकों के डिजाइन जिन्हें आप आसानी से कैरी कर सकती हैं और दिख सकती हैं सबसे यूनिक और खूबसूरत।
कश्मीरी झुमके देखने में बहुत सुंदर लगते हैं। ये लेयर में डिजाइन किए जाते हैं। इनमें एक या दो लेयर होती हैं जो कान के पीछे से लटकते हैं।
अगर आपकी गर्दन छोटी है तो कश्मीरी झुमके आपके लिए परफेक्ट चॉइस होंगे।
इसमें आपको शॉर्ट और लॉन्ग दोनों तरह की डिजाइन मिल जाएंगी। आप फेस्टिवल के अनुसार इन झुमकों की डिजाइन का चुनाव कर सकती हैं। इसमें आपको गोल्ड के साथ मोती और कुंदन वर्क भी आसानी से मिल जाएगा।
अगर आप बाजार से आर्टिफिशियल कश्मीरी झुमके खरीद रही हैं, तो आपको 300 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में एक से बढ़कर एक डिजाइन मिल जाएंगी।
अगर आप सिंपल और कुछ यूनिक इयररिंग्स की तलाश कर रही हैं तो ये आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है।
बाजार में आपको आर्टिफिशियल सूर्यकंठी झुमका मात्र 40 रुपये से लेकर 300 रुपये तक में मिल जाएंगे।
आपको छोटे सूर्यकंठी झुमका से लेकर हैवी सूर्यकंठी झुमका में लार्ज वैरायटी देखने को मिल जाएगी।
आप छोटे सूर्यकंठी झुमका को आसानी से डेली वियर में पहन सकती हैं।
ये आपके एथनिक लुक में चार-चांद लगा सकते हैं। खासतौर पर अगर आप बहुत हैवी और भड़कीली झुमके नहीं पहनना चाहती हैं, तो शॉर्ट सूर्यकंठी झुमका डिजाइन आपके लिए सबसे परफेक्ट ऑप्शन हैं।
मीनाकारी झुमके की सबसे खूबसूरत बात उनके रंग होता है। ये हमेशा आपको पहनने में क्लासी लुक देता है।
आपको बाजार में इन झुमकों में लार्ज वैरायटी देखने को मिल जाएगी।
आप इन्हें ऑर्डर देकर भी बनवा सकती हैं या फिर आप इन्हें बाजार से भी खरीद सकती हैं। साथ ही आप इन्हें सलवार सूट और साड़ी के साथ भी आसानी से पहन सकती हैं।
यह यात्रा 160 किलोमीटर लंबी होगी और बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी। यात्रा शुरू…
India News(इंडिया न्यूज),MP News: आजकल रील बनाने का चलन इतना बढ़ गया है कि बच्चों से…
Railway Reservation: संजय मनोचा ने स्पष्ट किया कि 120 दिनों के एआरपी के तहत 31…
India News (इंडिया न्यूज), CM Nitish Kumar: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 में होने वाले…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने सर्दियों में परिवार संग घूमने…
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan news: राजस्थान के झुंझुनू में गुरुवार को आभूषण और जेवरात चोरी…