बाजार में आपको इयररिंग्स में एक से बढ़कर एक डिजाइनर इयररिंग्स आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन इन सब में जो बात झुमकों की होती है, वह किसी और में नहीं होती है। आपको मार्केट में गोल्ड से लेकर आर्टिफिशियल दोनों ही तरीके के झुमके मिल जाएंगे। आप चाहें तो इन्हें ऑर्डर देकर भी बनवा सकते हैं। आइए आज हम आपको दिखाएंगे कुछ झुमकों के डिजाइन जिन्हें आप आसानी से कैरी कर सकती हैं और दिख सकती हैं सबसे यूनिक और खूबसूरत।
कश्मीरी झुमके देखने में बहुत सुंदर लगते हैं। ये लेयर में डिजाइन किए जाते हैं। इनमें एक या दो लेयर होती हैं जो कान के पीछे से लटकते हैं।
अगर आपकी गर्दन छोटी है तो कश्मीरी झुमके आपके लिए परफेक्ट चॉइस होंगे।
इसमें आपको शॉर्ट और लॉन्ग दोनों तरह की डिजाइन मिल जाएंगी। आप फेस्टिवल के अनुसार इन झुमकों की डिजाइन का चुनाव कर सकती हैं। इसमें आपको गोल्ड के साथ मोती और कुंदन वर्क भी आसानी से मिल जाएगा।
अगर आप बाजार से आर्टिफिशियल कश्मीरी झुमके खरीद रही हैं, तो आपको 300 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में एक से बढ़कर एक डिजाइन मिल जाएंगी।
अगर आप सिंपल और कुछ यूनिक इयररिंग्स की तलाश कर रही हैं तो ये आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है।
बाजार में आपको आर्टिफिशियल सूर्यकंठी झुमका मात्र 40 रुपये से लेकर 300 रुपये तक में मिल जाएंगे।
आपको छोटे सूर्यकंठी झुमका से लेकर हैवी सूर्यकंठी झुमका में लार्ज वैरायटी देखने को मिल जाएगी।
आप छोटे सूर्यकंठी झुमका को आसानी से डेली वियर में पहन सकती हैं।
ये आपके एथनिक लुक में चार-चांद लगा सकते हैं। खासतौर पर अगर आप बहुत हैवी और भड़कीली झुमके नहीं पहनना चाहती हैं, तो शॉर्ट सूर्यकंठी झुमका डिजाइन आपके लिए सबसे परफेक्ट ऑप्शन हैं।
मीनाकारी झुमके की सबसे खूबसूरत बात उनके रंग होता है। ये हमेशा आपको पहनने में क्लासी लुक देता है।
आपको बाजार में इन झुमकों में लार्ज वैरायटी देखने को मिल जाएगी।
आप इन्हें ऑर्डर देकर भी बनवा सकती हैं या फिर आप इन्हें बाजार से भी खरीद सकती हैं। साथ ही आप इन्हें सलवार सूट और साड़ी के साथ भी आसानी से पहन सकती हैं।
Sheikh Hasina Extradition: बांग्लादेश ने भारत को पत्र लिखकर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण…
India News (इंडिया न्यूज),Predictions of Baba Venga: इस समय दुनिया के कई देशों में जंग…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: भारतीय राजनीति में एक बार फिर डॉ. भीमराव आंबेडकर का…
Khaqan Shahnawaz: पाकिस्तानी एक्टर खाकन शाहनवाज इन दिनों चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस…
Time Traveller: सर्गेइ पोनोमैरेंको ने कीव में अधिकारियों को बताया कि वह 1932 से सीधे…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: राजस्थान के सीकर शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना…