महिलाओं के वॉर्डरोब में तरह-तरह की साडि़यां होती हैं, इनमें से कुछ हैवी होती हैं और कुछ बहुत ही लाइटवेट होती हैं। हैवी साड़ी को हम अक्‍सर किसी बहुत ही ज्‍यादा विशेष अवसर पर ही पहनते हैं मगर लाइट साड़ी हम कभी भी कैरी कर सकते हैं। कई महिलाएं ऐसी भी होती हैं, जो किसी भी अवसर पर जब साड़ी पहनने की सोचती हैं तो वॉर्डरोब से सबसे लाइट वेट साड़ी का चुनाव करती हैं।

हैवी सीक्‍वेंस वर्क ब्‍लाउज

1.हैवी सीक्‍वेंस वर्क वाला ब्‍लाउज आप सिल्‍क, शिफॉन और जॉर्जेट फैब्रिक वाली साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।

2.सीक्‍वेंस वर्क वाला ब्‍लाउज आप स्‍लीवलेस या फिर हाफ या फुल स्‍लीव्‍ज का भी बनवा सकती हैं।

3.आप इस तरह के ब्‍लाउज को किसी भी सिंपल सॉलिड लुक वाली साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।

50 Latest Plain Saree with Heavy Blouse Designs To Try in 202250 Latest Plain Saree with Heavy Blouse Designs To Try in 2022

 

हैवी ब्रोकेड ब्‍लाउज

1.इस तस्‍वीर में अदिति राव हैदरी ने सिंपल शिफॉन साड़ी के साथ हैवी ब्रोकेड ब्‍लाउज पहना है। आप भी इस तरह के डिजाइनर ब्‍लाउज को किसी भी सिंपल सोबर साड़ी के साथ कैरी कर सकती है।

2.ब्रोकेड फैब्रिक में आपको ढेरों वैरायटी मिलेंगी। आप इस तरह के ब्‍लाउज में अपनी मनचाही डिजाइंस भी बनवा सकती हैं।

3.ब्रोकेड के ब्‍लाउज को और भी ज्‍यादा स्‍टाइलिश लुक देने के लिए आप डिजाइनर लटकन लगवा सकती हैं।

मिरर वर्क ब्‍लाउज

1.मिरर वर्क आजकल बहुत ज्‍यादा चलन में है। आप किसी भी सिंपल शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ी के साथ इस तरह का ब्‍लाउज कैरी कर सकती हैं।

2.केवल साड़ी ही नहीं आप लहंगे के साथ भी इस तरह के ब्‍लाउज कैरी कर सकती हैं। इस तरह के ब्‍लाउज अगर आप बनवा रही हैं तो साड़ी के पल्‍लू को इस तरह कैरी करें कि वह ब्‍लाउज में फंसे नहीं

3.मिरर वर्क वाले ब्‍लाउज के साथ आप गोटा पट्टी या फिर किसी अन्‍य तरह के वर्क वाली साड़ी न पहनें।