India News (इंडिया न्यूज), Fatal knife attack on BRS MP in Telangana: तेलंगाना में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसी बीच एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान भारत राष्ट्र समिति पार्टी (BRS) के सांसद पर जानलेवा हमला हुआ है। सांसद इस हमले में गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। उन्हें आनन-फानन में गाड़ी में बिठाकर हॉस्पिटल ले जाया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार हैं सांसद

हमला करने वाले को बीआरएस कार्यकर्ताओं ने पकड़कर जमकर पीटा है। दरअसल बीआरएस के सांसद विधानसभा चुनाव में भी उम्मीदवार हैं।

दौलताबाद मंडल के सुरमपल्ली गांव का है मामला

बताया जा रहा है कि यह घटना दौलताबाद मंडल के सुरमपल्ली गांव की है। यहां पर बीआरएस पार्टी से सांसद कोथा प्रभाकर रेड्डी चुनाव प्रचार के दौरान गए हुए थे। यहां पर एक अज्ञात हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बता दें कि कोथा प्रभाकर बीआरएस की ओर से दुब्बका से चुनाव लड़ रहे हैं।

तेलंगाना की मेडक सीट से सांसद हैं कोथा प्रभाकर

कोथा प्रभाकर रेड्डी तेलंगाना की मेडक सीट से सांसद हैं और उन्हें इस बार विधानसभा चुनाव के मैदान में भी उतारा गया है। ऐसे में वह पिछले कुछ दिनों से लगातार इस क्षेत्र में प्रचार के लिए अलग-अलग जगहों पर जा रहे हैं. प्रभाकर रेड्डी को पेट में चाकू मारा गया है जिससे वह लहूलुहान हो गए, इसके बाद उन्हें उनके समर्थकों ने गाड़ी में बैठाया और घाव पर कपड़ा रखकर खून को रोकने की कोशिश की।

युवक की पहचान करने में जुटी पुलिस

वहीं चाकू मारने वाले युवक को मौजूद बीआरएस कार्यकर्ताओं ने मजकर पीट दिया। इसके बाद युवक को पुलिस के हाथों सौंपा गया है। पुलिस फिलहाल आरोपी युवक की पहचान करने में जुटी हुई है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश भी कर रही है कि आखिर युवक ने सांसद पर हमला क्यों किया? पुलिस इस एंगल में भी जांच कर रही है कि इस हमले के पीछे राजनीतिक कारण हैं या फिर आपसी दुश्मनी की वजह से युवक ने हमला किया है।

Also Read: