इंडिया न्यूज, Jhansi News (उत्तर प्रदेश)। Crime In UP : इन दिनों उत्तर प्रदेश के झांसी जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक अपनी पत्नी को बेरहमी से पीट रहा है। यही नहीं वह हसिया से उसका गला काटाने का प्रयास करता हुआ भी दिखाई दे रहा है। वहीं उनका बेटा भी खड़ा था जो अपनी मां पर किए जा रहे इस अत्याचार की वीडियो बनाने लगा।
पुलिस ने चार पर मामला दर्ज किया
बता दें कि बेटे को वीडियो बनाता देख पिता वहां से भाग गया और महिला की जान बच गई। वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन फिर भी इस वीडियो की पुष्टि नहीं की जा सकती। पुलिस ने शुक्रवार को पति समेत 4 पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हालांकि आरोपी पति अभी तक फरार है।
शराब का आदी बताया जा रहा है आरोपी प्रमोद
बता दें कि यह मामला कोतवाली मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के गांव कोटरा का बताया जा रहा है। सुषमा की शादी करीब 20 साल पहले यहां के प्रमोद के साथ हुई थी। प्रमोद शराब का आदी बताया जा रहा है। पिछले दिनों प्रमोद ने किसी बात पर सुषमा को बेरहमी से पीटा और हसिया निकालकर उसकी गर्दन रेतने की कोशिश की।
बेटे की वजह से बची मां की जान
बताया जा रहा है कि यदि इस मौके पर महिला का बेटा नहीं होता और वह वीडियो नहीं बनाता तो शायद आरोपी प्रमोद वहां से नहीं भागता और सुषमा की जान नहीं बचती। इसके बाद बेटे ने घटना के पूरे वीडियो को अपने जानकारों के व्हाट्सएप पर भेज दिया। ऐसे धीरे-धीरे यह वीडियो वायरल हो गया और वीडियो पुलिस तक पहुंच गया जिसपर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
पति सहित 4 पर दहेज उत्पीड़न का आरोप
जानकारी अनुसार इसके बाद सुषमा ने पति, सास, ससुर समेत 4 पर दहेज के लिए मारपीट का आरोप लगाया है। हालांकि फिलहाल प्रमोद समेत ये सभी आरोपित फरार हैं। सुषमा ने बताया कि वह पहले भी सीओ मऊरानीपुर से इस बारे में शिकायत कर चुकी है।
कोतवाली मऊरानीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर पति प्रमोद कुमार, ससुर रामकुमार, सास गिरजा और बंशीधर निवासी कोटरा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़े : संसद में 1 अगस्त को होगी महंगाई के मुद्दे पर चर्चा, मानसून सत्र की शुरूआत से की जा रही थी मांग
ये भी पढ़े : कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने राष्ट्रपति मुर्मू से मांगी माफी, कहा-ऐसा सिर्फ जुबान फिसलने से हुआ
ये भी पढ़े : भारतीय नौसेना को मिला Romeo, जानें कितना घातक है यह मल्टी रोल हेलिकाप्टर
ये भी पढ़े : मुंबई के अंधेरी में भीषण आग, अस्थायी सजावटी पांडाल से उठी थीं आग की लपटें
ये भी पढ़े : नैनीताल में भवाली रोड पर फिर भूस्खलन, भूविज्ञानियों ने जताया 1880 जैसा खतरा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube