India News,(इंडिया न्यूज), Delhi Heat Wave: राजधानी सहित पूरे देश में हीट वेब का कहर जारी है। पिछले दो दिनों में राजधानी दिल्ली में हीट स्ट्रोक से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। दिल्ली के दस जिलों में से तीन जिलों में ही इस भीषण गर्मी में 40 मौतें हुई हैं। पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से गर्मी और अत्यधिक तापमान से राहत नहीं मिलने के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सरकारी अस्पतालों के शवगृह में भर्ती होने वाले शवों की संख्या में भी उछाल देखने को मिल रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 50 से ज्यादा शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पतालों में भेजा गया है।

असहनीय गर्मी है मौत की वजह

सूत्रों के अनुसार सरकारी अस्पतालों में आए 50 शवों में से 40 शव डीडीयू अस्पताल में भर्ती हैं। इतने लोगों की मौत के कारणों का पता लगाने के शवों का पोस्टमार्टम किया गया। जिसके बाद रिपोर्ट में इनकी हीट स्ट्रोक से मौत की पुष्टि हुई है। डॉक्टरों ने बताया कि हीट स्ट्रोक से मरने वाले संख्या में असामान्य उछाल एक चिंताजनक कारक है और इनकी संख्या बढ़ने की मुख्य वजह असहनीय गर्मी है।

Bird Strike: एक छोटी चीड़िया भी फ्लाइट के लिए कैसे बन जाता है आफत? करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

कहां हुई कितनी मौतें

दिल्ली के लाजपत नगर में हीट स्ट्रोक से सात लोगों की मौत हो गई। वहीं दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में दो मौतें दर्ज की गई हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली के 10 जिलों में 50 से ज्यादा मौतें दर्ज की हैं। इन सभी मौत को अप्राकृतिक मौतें माना जा रहा है, लेकिन शवों पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। फिलहाल पांच जिलों का डेटा उपलब्ध नहीं है। सूत्रों के मुताबिक औसतन 100 लोग गर्मी, थकावट और डायरिया की शिकायत लेकर अस्पताल में भी भर्ती हो रहे हैं।

जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में BCCI नए चेहरों को दे सकती है मौका, जानें किन सीनियर प्लेयर्स की हो सकती है छुट्टी-IndiaNews