India News (इंडिया न्यूज), Etawah Murder: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में हुई सनसनीखेज घटना को जिसने भी पढ़ा वह दंग रह गया। सोमवार की रात इटावा के मोहल्ला लालपुरा में सर्राफा व्यापारी के घर में पत्नी और तीन बच्चे मृत मिले। व्यापारी जब आत्महत्या करने के लिए रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर पहुंचा तो जीआरपी ने उसे पकड़ लिया। व्यापारी के पकड़े जाने पर घटना का खुलासा हुआ। व्यापारी ने बताया कि पिछले आठ-दस साल से कुछ घरेलू परेशानी चल रही थी, जिसे वह साझा नहीं कर पा रहा था। पिछले दो साल में परेशानी काफी बढ़ गई थी। मेरी पत्नी ने पूछा था कि क्या हुआ इतने तनाव में क्यों हो? मैंने कहा था कि मेरा मन कर रहा है कि जान दे दूं। इस पर मेरी पत्नी ने कहा था कि अगर ऐसा हो जाए तो हमें भी अपने साथ ले चलो।

करवा चौथ पर मरने जा रहा था

कारोबारी ने बताया कि वह करवा चौथ पर अकेले मरने जा रहा था, लेकिन उस दिन उसकी पत्नी ने उसे रोक लिया। उसने कहा कि पहले करवा चौथ तो निकल जाने दो, अभी मरने के बारे में मत सोचना। मैं दो दिन पहले कानपुर से लौटा था, उसके बाद मरने की सारी तैयारियां हो चुकी थीं। मेरी पत्नी ने कहा था कि मुझे कुछ ऐसा दो जिससे मरने का दर्द कम हो जाए। इस पर मैंने उसे नींद की गोलियां दे दीं, क्योंकि मेरी पहली पत्नी ने भी मरने से पहले सबके सामने नींद की गोलियां खा ली थीं।

मरने से पहले बच्चों ने पूछा था- पापा क्या कर रहे हो?

हत्यारे ने कहा कि पहले पत्नी मरी, फिर बच्चे। मैं भी मरने गया था, लेकिन बच गया। कारोबारी ने बताया कि उसने खुद भी रस्सी से पत्नी का गला घोंट दिया। इसके पहले पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन नींद की गोलियां लेने के कारण वह सीधी खड़ी नहीं हो पा रही थी। उसने कहा मुझे लेट जाने दो, फिर जैसे चाहो मुझे मार लेना। इसके बाद मैंने बच्चों का भी रस्सी से गला घोंट दिया। इस दौरान बच्चों ने भी मुझसे पूछा कि पापा क्या कर रहे हो? मैंने कहा बेटा मैं तुम्हें अकेला नहीं छोड़ सकता, इसीलिए तुम्हें अपने साथ ले जा रहा हूं। लेकिन मैं बच गया। मेरे ऊपर से सात डिब्बे गुजर गए, लेकिन फिर भी मैं बच गया।

क्या है मामला

सोमवार रात इटावा जिले के मोहल्ला लालपुरा निवासी एक सर्राफा व्यापारी को जीआरपी ने जंक्शन के पास रेलवे ट्रैक से उस समय पकड़ लिया, जब वह आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था। पूछताछ में पता चला कि उक्त व्यक्ति की पत्नी और तीन बच्चों की मौत हो चुकी है। इससे पुलिस में हड़कंप मच गया। रात करीब 10 बजे पुलिस घर पहुंची तो महिला और उसके तीन बच्चे मृत मिले। पूछताछ में यह भी पता चला कि पति ने पत्नी और बेटी के फोन पर स्टेटस लगाकर 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी पत्नी और तीन बच्चों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है।

खाटू श्याम मंदिर में बड़ा हादसा,अचानक टूट गई रेलिंग 12 फीट की ऊंचाई से गिरे श्रद्धालु; मंजर देख कांप जाएगी रूह

पत्नी और बेटी के फोन पर डाला मृत्यु स्टेटस

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लालपुरा में सराफा व्यापारी मुकेश वर्मा (45) संयुक्त परिवार के साथ रहते हैं। उनके तीन भाइयों का परिवार भी इसी मकान में रहता है। सोमवार रात करीब 08:20 बजे मुकेश ने पत्नी रेखा और बेटी के फोन पर मृत्यु स्टेटस डाल दिया।

पुलिस ने आत्महत्या का प्रयास करते हुए पकड़ा

बताया जाता है कि इसी बीच उसने 112 पर कॉल कर सूचना दी कि उसकी पत्नी रेखा, बड़ी बेटी भव्या (19), काव्या (17), अभीष्ट (13) ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है और फिर फोन बंद कर लिया।कोतवाली पुलिस मुखबिर की तलाश कर रही थी कि तभी करीब नौ बजे जीआरपी ने जंक्शन स्टेशन के पास मुकेश को आत्महत्या का प्रयास करते हुए पकड़ लिया।

रेखा, भव्य और बेटे अभीष्ट के शव ग्राउंड फ्लोर पर मिले

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपनी पत्नी और बच्चों की मौत की जानकारी दी। इस पर रात करीब 10 बजे कोतवाली पुलिस घर पहुंची। पुलिस को घर के ग्राउंड फ्लोर पर एक कमरे में रेखा, भव्य और बेटे अभीष्ट के शव पड़े मिले, जबकि काव्या का शव पहली मंजिल पर एक कमरे में पड़ा मिला।

‘अंबेडकर इस्लाम में शामिल…’कांग्रेस नेता के इस बयान के बाद देश भर में मचा हंगामा, भड़के दुनिया भर के हिन्दू