India News (इंडिया न्यूज़), Festival Of Ideas, दिल्ली: ITV नेटवर्क की तरफ से 24 और 25 अगस्त, 2023 को देश की राजधानी दिल्ली में फेस्टिवल ऑफ आइडियाज (Festival Of Ideas) कॉन्क्लेव का आजोयन किया जा रहा है। इस कॉन्क्लेव में देश के तमाम क्षेत्रों के दिग्गज लोग (Festival Of Ideas) अपने विचारों को देश की जनता के साथ साझा करे रहे हैं। इश कड़ी में कांग्रेस के दिग्गज नेता और भारत सरकार में भूतपूर्व विदेश मंत्री रहे सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने महागठबंधन और राजनीति को लेकर अपने वचार सांझा किए।
गठबंधन बानाने की तरफ हम आगे बढ़ रहे
कांग्रेस पार्टी को कहां खड़ा देख रहे हैं जैसे सवाल पर भारत सरकार में भूतपूर्व विदेश मंत्री रहे सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने कहा कि खड़े हैं एक विश्वास में, खड़े हैं इस दायित्व में कि आज कि परिस्थितियों में हमें क्या कर के देना है। लोग पुछते हैं कि आप अपना झंड़ा चारो तरफ कब फहराएंगे। लेकिन यदि कोई गंभीर बात करता है कि भारत की राजनीति में जो परिवर्तन आए हैं। उसके बाद यदि चाहते हैं कि फिर कोई और परिवर्तन आए तो जो विपक्षी पार्टीयां हैं जब तक वो एक दूसरे के साथ ना आए तब तक कोई परिवर्तन नहीं आ सकता है। हो सकता है पांच साल दस साल बाद आए लेकिन अभी नहीं आ सकता। ऐसे ही एक गठबंधन बानाने की तरफ हम आगे बढ़ रहे हैं।
पूरा वीडियो यहां देखें –
डबल इंजन की सरकार पर क्या बोले सलमान खुर्शीद
सेंटर और स्टेट में अलग -2 परिस्थितियां हैं जैसे सवाल पर खुर्शीद ने कहा कि आप केंद्र और प्रांत दोनों जगह एक साथ राज्य नहीं कर सकते हैं। भाजपा ने ये कोशिश भी कि जिसे वो डबल इंजन की सरकार कहती है। लेकिन ये मुश्कील है और परमानेंट नहीं है।
कौन होगा विपक्ष गठबंधन का पीएम उम्मीदवार?
विपक्ष पीएम के उम्मीदवार को लेकर सलमान खुर्शीद ने कहा कि जब महागठबंधन जितेगा तब हम तय करेंगे कि किसको पीएम बनाना है। मुझे इसमे कोई समस्या नहीं दिखती। प्रियंका गांधी बनारस से पीएम मोदी के खिलाफ लड़े जैसे सवाल पर उन्होंने कहा कि हम पहले से ऐसा घोषणा नहीं करते हैं।
ये भी पढ़ें –