India News (इंडिया न्यूज़), Festival Of Ideas: ITV नेटवर्क की तरफ से 24 और 25 अगस्त, 2023 को देश की राजधानी दिल्ली में फेस्टिवल ऑफ आइडियाज (Festival Of Ideas) कॉन्क्लेव का आजोयन किया जा रहा है। इस कॉन्क्लेव में देश के तमाम क्षेत्रों के दिग्गज लोग (Festival Of Ideas) अपने विचारों को देश की जनता के साथ साझा करे रहे हैं। इसी कड़ी में हरियाणा के भाजपा प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने 2024 को लेकर हरियाणा बीजेपी के तैयारियों पर अपने वीचार रखे।

कांग्रेस का मकसद मोदी जी को हटाना

हरियाणा के भाजपा प्रभारी बिप्लब कुमार देब से जब ये पूछा गया कि हरियाणा और 2024 चुनाव को लेकर क्या तैयारी हैं तो उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पहले दिन से ही काम करती है। बाकी सब पार्टी चुनाव के समय काम करती हैं। आप पीछे जाकर देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि भले ही कांग्रेस ने इस बार नाम बदल दिया है लेकिन हर बार इनका एक ही मकसद होता है मोदी को हटाना और हर बार ये हार जाते हैं जनता के ऊपर मुझे विश्वास है। वो जानते हैं किसे जीताना है।

पूरा वीडियो यहां देखें –

हम चाहते हैं कि विपक्ष हमें चुनौती दे

वीपक्ष के चुनौती पर बात करते हुए बिप्लब कुमार देब ने कहा कि बीजेपी का स्वभाव चुनौती का सामना करना है। पीएम मोदी चुनौती का स्वागत करते हैं। 2014 में हम सरकार में आए। हम चाहते हैं कि विपक्ष हमें चुनौती दे।

विपक्ष को लगता है कि वो मोदी जी के नाम से हार जाएंगे

बीजेपी अपने हक में राय तैयार करने में कामयाब रहती है जैसे चंद्रयान 3 को लेकर बीजेपी ने कहा कि ये कामयाबी है तो इसरो की लेकिन, इसके पीछे प्रेरणा पीएम मोदी का है। आपको लगता है कि चंद्रयान- 3 भी 2024 के लिए एक बड़ा हथियार है जैसे सवाल पर बिप्लब कुमार देव ने कहा कि आप इंदिरा गांधी का नाम ले सकते हैं तो मोदी जी का नाम क्यों नहीं ले सकते हैं। हां मानते हैं ये काम इसरो ने किया है लेकिन ये कार्य मोदी जी के कार्यकाल में किया गया है। विपक्ष को लगता है कि वो मोदी जी के नाम से हार जाएंगे

ये भी पढ़ें –

Festival Of Ideas: ‘नैरेटिव 2024’ पर हुई चर्चा, CSDS के संजय कुमार ने कहा- नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ रही है

Festival Of Ideas: फेस्टिवल ऑफ आइडियाज में बोले सुधांशु त्रिवेदी, कांग्रेस को अच्छा और सच्चा मुसलमान पसंद नहीं