India News (इंडिया न्यूज़), Festival Of Ideas: ITV नेटवर्क की तरफ से 24 और 25 अगस्त, 2023 को देश की राजधानी दिल्ली में फेस्टिवल ऑफ आइडियाज (Festival Of Ideas) कॉन्क्लेव का आजोयन किया जा रहा है। इस कॉन्क्लेव में देश के तमाम क्षेत्रों के दिग्गज लोग (Festival Of Ideas) अपने विचारों को देश की जनता के साथ साझा करे रहे हैं। इसी कड़ी में हरियाणा के भाजपा प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने 2024 को लेकर हरियाणा बीजेपी के तैयारियों पर अपने वीचार रखे।
मैं गर्व करता हूं कि आज Article 370 नहीं है
यदि किसी नेता के उप्पर कोई आरोप है और वो बीजेपी में आ जाता है तो उसका आरोप धुल जाता है जैसे सवाल पर बिप्लब कुमार देव ने कहा कि ये स्वभावीक है बहुत लोग कहते हैं कि लोग बीजेपी में आकर शुद्ध हो जाते हैं। बीजेपी एक धारा है जिसमें कोई आता है तो निकल नहीं पाता है। ये नहीं कह सकते हैं कि ये गंगा जल है लेकिन इसमें पीएम मोदी हैं अमित शाह हैं अडवानी जी है बाजपेई जी थे। आज मैं गर्व करता हूं कि आज Article 370 नहीं है।
नरेंद्र मोदी पूरे देश को परिवार मानते हैं
परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर बात करते हुए बिप्लब कुमार देव ने कहा कि इतिहास उठा के देखा जाए तो परिवारवाद वाले लोग एक जगह सिमीत रह जाता है। हमें भारत को अपना परिवार बनाना चाहिए। जैसे नरेंद्र मोदी पूरे देश को परिवार मानते हैं।
पूरा वीडियो यहां देखें –
राहुल VS मोदी
कांग्रेस चाहती है कि राहुल VS मोदी हो जैसे सवाल पर बिप्लब कुमार देब ने कहा कि 2019 में किया था वो हार गए अब जितना बार भी सामने करो वो जीत नहीं सकते क्योंकि ये भारत का इतिहास जिसे एक बार टेस्ट किया जाए वो हार जाए तो फिर नहीं जीत पाता।
राम मंदिर पर क्या बोले बिप्लब
राम मंदिर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि राम तो हमार पूरे सिस्टम में हैं इसे रोकने की कोशिश की गई लेकिन लोग सफल नहीं हुए। 2024 जनवरी में हम सब अयोध्या उनका दर्शन करने जाएंगे। सिर्फ बीजेपी के लोग ही नहीं सब लोग जाएंगे। राम मंदिर पर वोट को लेकर उन्होंने कहा कि आज के लोग बहुत समझदार हैं आज लोग वोट काम पर देते हैं। । योजनाओं पर वोट दिया जाता है। लोग विकास पर वोट देते हैं।