Fire Broke Out in Chandni Chowk: देश की राजधानी दिल्ली स्थित चांदनी चौक की भागीरथ पैलेस बाजार की दुकानों में भीषण आग लग गई। आग लगने की जानकारी गुरुवार देर रात 9 बजकर 19 मिनट पर दमकल विभाग को मिली। जिसके बाद दमकल की 17 से अधिक गाडियां घटनास्थल पर पहुंच गईं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आग लगने की खबर के बाद जानकारी दी थी कि आग पर काबू पाने का प्रयास कियी जा रहा है। दमकल अधिकारी और पुलिस घटनास्थल पर मौजूद हैं। अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। हादसे में 2 मंजिलें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है।

इसके अलावा दमकल विभाग ने घटना को लेकर कहा कि दमकल की 32 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। बता दें कि रिमोट कंट्रोल फायर फाइटिंग मशीन का आग पर काबू पाने के लिए इस्तेमाल किया गया है।

अग्निशमन सेवा के निदेशक ने बताया

जानकारी दे दें कि दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया है कि फिलहाल स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। दमकल की 40 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग पर सुबह तक काबू पा लिया जाएगा। हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। बिल्डिंग का एक बड़ा हिस्सा घटना में क्षतिग्रस्त हो गया है।

Also Read: खाने-पीने की चीजो ने छुएं आसमान, यहां जानें आटा-दाल के सही दाम