इंडिया न्यूज़, रुद्रप्रयाग।
Fierce fire In the Forests Of Rudraprayag : रुद्रप्रयाग प्रभाग के जंगल इन दिनों भीषण आग की चपेट में हैं। जगह-जगह जंगल आग से धधक रहे हैं। वन विभाग भी आग को बुझाने में असफल साबित हो रहा है। पिछले कई दिनों से जंगल जल रहे हैं। जंगलों में लगी आग के कारण आसमान में भी चारो ओर धुंध छाई हुई है।

READ ALSO : Uttarakhand Election Result 2022: चुनाव हरने वाले ऐसे तीसरे सिटिंग CM बने पुष्‍कर सिंह धामी, जिसके नेतृत्‍व में लड़ा गया चुनाव

रुद्रप्रयाग वन प्रभाग के अंतर्गत खांखरा व दुर्गाधार के जंगल आग की चपेट में हैं। यह आग की लहरे धीरे-धीरे सम्पूर्ण जंगलों को अपनी आग की चपेट में ले रही हैं। वन विभाग भी आग को नहीं बुझा पा रहा है। आग के कारण आसमान में चारो ओर धुंध ही धुंध है। जंगलों में लगी आग के कारण जहां गर्मी अत्यधिक बढ़ गई है। वहीं वन विभाग के अलावा आम जनता की नजरे भी अब आसमान पर टिकी हुई है। बारिश होने के बाद ही अब जंगलों में लगी आग के बुझने की संभावनाएं हैं।

Alos Read : Uttrakhand Assembly Election आज हरिद्वार में केजरीवाल का रोड शो

लगातार जल रहे जंगलों के कारण जहां जंगली जानवरों के लिये खतरा पैदा हो गया है, वहीं प्राकृतिक संपदाएं भी जलकर राख हो रही हैं। वन विभाग के आग पर काबू पाने के प्रयास सफल नहीं पा हो रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के जंगल भी कई किमी तक आग की चपेट में हैं। ऐसे जंगलों में भी इन दिनों आग लगी हैं, जहां पहुंचने और आग बुझाने के कोई उपाय नहीं हैं। जंगलों में आग लगाने वाले भी वन विभाग की पहुंच से दूर हैं। वन विभाग के अलावा अब आम जनता की नजरे भी आसमान पर हैं। चारो ओर से जल रहे जंगल अब बारिश होने पर ही बुझेंगे।

Fierce fire In the Forests Of Rudraprayag

READ ALSO: Uttarakhand Government has Decided to Implement Uniform Civil Code उत्तराखंड सरकार ने यूनिफार्म सिविल कोड लागू करने का निर्यण लिया

Connect With Us: Twitter Facebook