इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Fifth Day of Winter Session : 29नवंबर से शुरू हुए संसद का शीतकालीन में हर रोज हंगामा देखने को मिल रहा है। जिससे सदन की कार्रवाई प्रभावित होती है। वहीं संसद के शीतकालीन सत्र के पांचवे दिन भी हंगामे का दौर जारी है। कल जहां विपक्ष ने 12 सांसदों के निलंबन को रद्द करने के लिए प्रदर्शन किया था।

वहीं आज इस प्रदर्शन के विरोध में आज भाजपा सांसदों ने भी नारेबाजी की। वहीं सत्तापक्ष के सांसदों के हाथों में मानसून सत्र में हुए हंगामे की तस्वीरें भी दिखाई दी। वहीं सांसदों का कहना है कि विपक्ष के सांसद सदन की कार्रवाई में गतिरोध उतपन्न कर रहे हैं। (Fifth Day of Winter Session)

विपक्ष 12 सांसदों के निलंबन का कर रहा है विरोध (Fifth Day of Winter Session)

मानसून सत्र के दौरान संसद में हुए हंगामे और मारपीट के कारण शीतकालीन सत्र की शुरूआत में ही 12 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था। जिसका विरोध विपक्ष निलंबन के दिन से ही कर रहा है। व मांगा कर रहा है। कि इन सांसदों का निलंबन रद्द किया जाए।

लेकिन सदन के सभापति ने साफ कर दिया है कि बिना माफी के किसी भी सांसद के निलंबन को रद्द नहीं किया जाएगा। इन निलंबित सांसदों में कांग्रेस के छह, टीएमसी व शिवसेना के दो-दो, सीपीआई और सीपीएम के एक-एक शामिल हैं।

Also Read : Omicron’s Reproductive Rate a Concern महज 10 दिनों के अंदर 30 देशों में फैला ओमिक्रान

Connect With Us : Twitter Facebook