इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Martyr Rifleman Suman Swargiyari: 13 नवंबर को मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हुए उग्रवादी हमले में 5 जवान शहीद हुए थे। अचानक हुए इस हमले में शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी, उनकी पत्नी और 8 साल के बेटे की भी मौत हो गई थी। इस हमले में शहीद राइफलमैन सुमन स्वर्गियारी का बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया। शहीद राइफलमैन सुमन स्वर्गियारी को उनके 3 साल के बेटे और पत्नी ने जब उन्हें अंतिम विदाई दी तो वहां खड़े सभी लोगों की आंखें नम हो गईं। शहीद राइफलमैन सुमन स्वार्गियरी की पत्नी जूरी स्वार्गियरी अंतिम यात्रा से पहले अपने पति को सलामी दी।
शहीद राइफलमैन सुमन स्वर्गियारी को उनके 3 साल के बेटे ने दी अंतिम विदाई Martyr Rifleman Suman Swargiyari
Read More: CBI Raids In 14 States इंटरनेट पर यौन उत्पीड़न केस में CBI ने 14 राज्यों में की छापेमारी