India News (इंडिया न्यूज़), Nirmala Sitharaman Daughter Wedding: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी की बीते दिन गुरुवार, 8 जून को शादी हो गई है। परकला की शादी उनके बेंगलुरु स्थित घर पर ही संपन्न हुई है। शादी की तस्वीर सामने आई हैं। कहा जा रहा है कि परकला वांगमयी की शादी घर में ही सादा समारोह में हुई। जिसमें परिवार के लोगों के अलावा दोस्त ही शामिल हुए।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी के शादी समारोह में राजनीतिक जगत की हस्तियां नहीं दिखाई दीं। परकला के पति का नाम प्रतीक है। परकला की शादी ब्राह्मण परंपरा के अनुसार हुई। साथ ही उडुपी अदामारू मठ के संतों के आशीर्वाद के साथ वित्त मंत्री की बेटी की शादी संपन्न हुई।
वित्त मंत्री की बेटी की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने साझा किया है। सामने आए वीडियो में वैदिक मंत्रोच्चार सुनाई दे रहा है। वित्त मंत्री सीतारमण भी वहीं पास में मौजूद दिखाई दे रही हैं। इस सादगी भरे शादी समारोह की कई यूजर्स तारीफ कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर दीपक कुमार नाम के एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी की कल बेंगलुरु में शादी हुई। खबर टीवी या प्रिंट मीडिया पर नहीं थी। यह सादा जीवन और राष्ट्र प्रथम सिद्धांतों के साथ काम करने का एक उदाहरण है।”
बता दें कि परकला वांगमयी पेशे से एक मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट हैं। उन्होंने मैसाचुसेट्स के बोस्टन स्थित नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री ली है। दिल्ली विश्वाविद्यालय से परकला वांगमयी में अंग्रेजी साहित्य में बीएम और एमए किया है। परकला ने द वॉइस ऑफ फैशन, लाइव मिंट और द हिंदू जैसे संस्थानों के साथ काम किया है।
Also Read: मुंबई के झावेरी बाजार इलाके की 5 मंजिला इमारत में लगी आग, दमकल की 12 से अधिक गाड़ियां मौजूद
नई दिल्ली (मनोहर केसरी),India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: ज़हरीली हवा से लोगों की उम्र पर…
India News (इंडिया न्यूज), Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर के नाथनगर इलाके में एक बार…
India News (इंडिया न्यूज), Jhansi Fire Incident: उत्तर प्रदेश में झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल…
Air Purifier: दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई शहरों और इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर…
Varanasi Ramana Village: मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु नागपाल ने मामले की जांच के आदेश दिए।
Who is Mojtaba Khamenei: सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई द्वारा अचानक अपने बेटे मोजतबा को…