India News (इंडिया न्यूज),MahaKumbh fire:महाकुंभ में एक बार फिर आग लग गई है। इस बार आग महाकुंभ के सेक्टर-22 में बने टेंटों में लगी है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। गनीमत रही कि मौके पर कोई भी श्रद्धालु टेंट में नहीं था। आग लगने के बाद सभी बाहर निकल आए, जिससे बड़ा हादसा टल गया। आपको बता दें कि महाकुंभ का सेक्टर-22 इलाका झूंसी के छतनाग घाट और नागेश्वर घाट के बीच है। गुरुवार को यहां अचानक कई टेंट जलने लगे।

आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड

यह देख श्रद्धालु अपने टेंटों से बाहर निकले और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी है। आग लगने से कई टेंट जलकर राख हो गए। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है।

एंबुलेंस में लगी थी आग

मौनी अमावस्या सन्ना के दिन भी आग लगने की घटना हुई थी। भगदड़ के बाद जब एक एंबुलेंस महाकुंभ मेला क्षेत्र से एक घायल श्रद्धालु को अस्पताल ले जा रही थी, तो उसमें आग लग गई। बताया जा रहा है कि अचानक एंबुलेंस के इंजन से धुआं निकलने लगा और इसके बाद आग ने पूरी एंबुलेंस को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के बाद आसपास के लोग तुरंत सक्रिय हो गए और आग बुझाने की कोशिश करने लगे।

इससे पहले भी लग चुकी है आग

बता दें यह दूसरी बार है जब महाकुंभ में आग लगी है इससे पहले 19 जनवरी को शाम करीब साढ़े चार बजे आग लग गई। शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में यह आग लगी। आग में गीता प्रेस की 180 झोपड़ियां जल गईं। महाकुंभ प्रशासन के मुताबिक गीता प्रेस की रसोई में छोटे सिलेंडर से चाय बनाते समय गैस लीकेज की वजह से आग लगी। आग की वजह से रसोई में रखे 2 गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गए। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

 

कौन हैं हरप्रीत कौर बबला? जिन्होंने चुनाव से पहले तोड़ दिए Arvind Kejriwal के हौसले, BJP की बड़ी जीत

एक्शन मोड में CM YOGI! 5 तेजतर्रार अफसरों को प्रयागराज किया रवाना, खुफिया टीम उतरेगी मैदान में