India News (इंडिया न्यूज), Greater Noida Girls Hostel Fire : ग्रेटर नोएडा के गर्ल्स हॉस्टल में गुरुवार शाम आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। हॉस्टल में फंसी दो लड़कियां जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल से कूदती नजर आईं। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-3 इलाके में स्थित अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में आग लगी। हॉस्टल में लगे एसी में ब्लास्ट होने से आग लगी और तेजी से फैल गई। घटना के वक्त हॉस्टल में मौजूद कुछ लड़कियां किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब रहीं।
घटना का वीडियो आया सामने
घटना के वीडियो में हॉस्टल की खिड़की से आग की तेज लपटें निकलती दिखाई दे रही हैं। हॉस्टल की दूसरी मंजिल पर फंसी दो लड़कियों को स्थानीय लोगों ने सीढ़ी की मदद से बचाया। हालांकि, सीढ़ी पर चढ़ने की कोशिश में एक लड़की गिर गई। दमकल विभाग के मुताबिक, उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई है और वह पूरी तरह सुरक्षित है।
जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही
चीफ फायर ऑफिसर (सीएफओ) प्रदीप कुमार चौबे ने मीडिया को बताया कि विभाग को गुरुवार शाम करीब 5 बजे घटना की जानकारी मिली। सीएफओ चौबे ने बताया, कल शाम करीब पांच बजे हमें सूचना मिली कि नॉलेज पार्क-3 स्थित अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में आग लग गई है। हमारी टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हमारे एफएसओ भी मौके पर मौजूद थे।
हॉस्टल बिल्डिंग में फंसी लड़कियों के बारे में सीएफओ ने बताया कि जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, तब तक सभी सुरक्षित बाहर आ चुकी थीं। उन्होंने बताया, इस घटना में किसी की जान नहीं गई है। सभी जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
160 छात्राएं थी हॉस्टल में
घटना के समय हॉस्टल में करीब 160 छात्राएं थीं। आग लगने से हॉस्टल में काफी धुआं फैल गया था, जिसकी वजह से वहां मौजूद लड़कियों के बीच अफरातफरी मच गई थी। दमकल की टीम ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और अंदर फंसी 40 छात्राओं को सीढ़ियों के रास्ते सुरक्षित बाहर निकाला।
अब ग्राहकों से सर्विस चार्ज नहीं वसूल सकेंगे रेस्तरां और होटल , दिल्ली HC ने सुनाया बड़ा फैसला
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, वेतन में होगी बढ़ोतरी, जानें कितना % बढ़ेगा महंगाई भत्ता?