इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Fire Fighting Games): देश में अगले सप्ताह पहली बार फायर फाइटिंग गेम्स का आयोजन होने जा रहा है। दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में 22 से 24 सितंबर तक यह गेम होगा। इसका मुख्य मकसद दमकल विभाग के कर्मचारियों को आग में फंसे लोगों को कम से कम समय में सुरक्षित बाहर निकालने के लिए प्रशिक्षण देना है।
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बड़ा सड़क हादसा, 12 लोगों की मौत
चुनौतीपूर्ण होता है राहत एवं बचाव काम
जब भी आग लगने की घटना होती है तो अक्सर बचाव एवं राहत का काम काफी चुनौतीपूर्ण होता है। दमकल कर्मियों को कम समय में आग में फंसे लोगों का सेफ निकालने की चुनौती होती है। कर्मचारियों को इसके लिए कई तरह के प्रशिक्षण दिए भी जाते हैं। फायर फाइटिंग गेम्स का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। दिल्ली दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
केंद्र शासित प्रदेशों व सभी राज्यों के दमकल कर्मी लेंगे भाग
आल इंडिया फायर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाले फायर फाइटिंग गेम्स केंद्र शासित प्रदेशों व सभी राज्यों के दमकल कर्मचारी गेम्स में शामिल होंगे। अधिकारियों ने बताया कि फायर फाइटिंग गेम्स में भाग लेने के लिए अब तक केंद्र शासित प्रदेशों व राज्यों के 600 कर्मचारियों की सूची आ चुकी है और यह संख्या और बढ़ेगी।
ये भी पढ़ें : हिन्दी महासम्मेलन आज से सूरत में, 9 हजार अधिकारियों का जमावड़ा, अमित शाह करेंगे उद्घाटन
यह भी मुख्य मकसद
गेम्स के आयोजन का मैन उद्देश्य दमकल कर्मचारियों की अच्छी फिटनेस है। इसके अलावा आग लगने की स्थिति में आपस में समन्वय कर इस पर काबू पाने के बेहतर तरीकों को उन्हें सीखना है। आयोजन में कुश्ती, एथेलिटिक, टेबल टेनिस, बैडमिंटन और टेनिस आग से बचाव का माक ड्रिल किया जाएगा।
फिटनेस बेहतर होने के साथ प्रतिभा भी निखरेगी
विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे। दिल्ली दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार फायर फाइटर गेम्स से न केवल कर्मचारियों की फिटनेस बेहतर होगी बल्कि इससे एक दूसरे की प्रतिभा में भी निखार आएगा।
ये भी पढ़ें: ओडिशा के मलकानगिरी जिले में ज्यादा शराब पीने से 8 लोगों की मौत
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube