Fire in 20-Storey Building in Mumbai
इंडिया न्यूज़, मुंबई
Fire in 20-Storey Building in Mumbai मुंबई में आज सुबह तारदेव इलाके में अचानक से 20 मंजिला इमारत में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विक्राल रुप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक के बाद एक कुल 14 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। लेकिन अभी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल बताया नहीं जा सकता कि इमारत में कितने लोग फंसे हुए हैं। हम कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द प्रभावितों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।
दो लोग आग में झुलसे Fire in 20-Storey Building in Mumbai
इस आग में दो लोगों के झुलसने की बात सामने आ रही हैं। उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। वहीं इमारत में फंसे लोगों को बचाने की जद्दोजहद जारी है। बता दें कि यह आग आज अल सुबह लगी थी। उस समय अधिकतर लोग सो रहे थे। दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल हम आग बुझाते हुए बिल्डिंग में फंसे लोगों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
मौके पर एंबुलेंस तैनात Fire in 20-Storey Building in Mumbai
तारादेव इलाके की कमला इमारत में आग ने विकराल रूप धारण किया हुआ है। प्रशासन ने किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पुलिस को मौके पर भेजा हुआ है। वहीं घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए कई एंबुलेंस भी मौके पर तैनात की हुई हैं। बताया जा रहा है कि आग धीरे-धीरे ऊपर की मंजिलों की ओर फैलती जा रही है। जिसे रोकने के लिए फायर फाइटर्स भरसक प्रयास कर रहे हैं।