इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कटरा में शुक्रवार शाम तीर्थयात्रियों (pilgrims) को ले जा रही एक बस में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई है। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है और 22 लोग झुलस गए हैं। वहीं 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, कटरा से जम्मू की तरफ जा रही एक स्थानीय बस नंबर जेके 14-1831 में कटरा से करीब 1.5 किलोमीटर दूर खरमल के पास आग लग गई।
आग लगने के कारणों का पता नहीं
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में कटरा के पास वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस में आग लगने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया। कटरा प्रसिद्ध वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों का आधार शिविर है। जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) मुकेश सिंह ने जानकारी दते हुए कहा है कि प्रारंभिक जांच में किसी विस्फोटक के इस्तेमाल की बात नहीं आई है, फोरेंसिक टीम आग के कारणों की जांच कर रही है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को रोकने की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज, याचिकाकर्ता को दिया ये तर्क…
ये भी पढ़ें : Broadcast Engineering Consultants India Limited के पदों पर कब तक कर सकते है आवेदन,जानें