इंडिया न्यूज़, गिरिडीह:
Fire in Goods Train खानुडीह से कोयला लेकर मालगाड़ी (PMRG) हिसार राजीव गांधी थर्मल पावर स्टेशन के लिए जा रही थी कि धनबाद (Dhanbad)के पारसनाथ रेलवे स्टेशन तक पहुंचते-2 कोयला लदे करीब 6 डिब्बों में आग की लपटें निकलने लगी। यह देख रेलवे कर्मियों के होश उड़ गए। आनन-फानन में मालगाड़ी को रोका गया और गिरिडीह दमकल विभाग को सूचित किया गया। मौके पर पहुंच कर अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।
मालगाड़ी के डिब्बों में लगी आग को बुझाने के लिए आई दमकल विभाग की टीम का पानी ही खत्म हो गया लेकिन डिब्बे से अभी भी धुंआ उठ रहा था। इसके बाद आग बुझाने के लिए कहीं से पानी का इंतजाम किया गया। और उसके बाद आग लगे डिब्बों में पानी की बोछारें डाली गई। काफी मशक्कत के बाद जब आग पर काबू पाया तब रेल कर्मियों की सांस में सांस आई।
मालगाड़ी बीसीसीएल की खानुडीह कोलियरी से कोयला हिसार के लिए भरा गया था। जानकार बता रहे हैं कि झरिया कोयलांचल में भूमिगत आग लगी हुई है। वैसे भी कोयला खनन के दौरान आपस में टकराव से आग निकलती है। हो सकता है कि जेसीबी से ने गर्म कोयला मालगाड़ी में लोड कर दिया हो और उसके बाद तेज गति से चल रही ट्रेन में लदा कोयला हवा के संपर्क में आ गया हो। जिससे गर्म कोयला में आग लगी।
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: बिहार उपचुनाव का नतीजा एनडीए के पक्ष में आया है।…
Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…