India News (इंडिया न्यूज़), Fire In Patalkot Train: आगरा रेल मंडल में भांडई रेलवे स्टेशन से दुर्घटना की ख़बर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां पाताल कोट ट्रेन के चार एसी कोच में आग लग गई है। जिसके कारण कई यात्री आग की लपेटें में आ गए। अचानक हुई दुर्घटना में कई लोग झुलस गए। वहीं कई यात्रीयों ने कूदकर कर अपनी जान बचाई है।

ट्रेनों का आवागमन पर रोक

मिली जानकारी के मुताबिक मथुरा से झांसी की ओर आ रही पातालकोट एक्सप्रेस की दो जनरल डब्बों में आज (बुधवार) भांडई रेलवे स्टेशन के पास आग लग गई। इस पहले ट्रेन में तेज धमाके की आवाज भी सुनाई दी। इस घटना के होतो हीं लगों में भगदड़ मच गई। जिसके बाद पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया। आग लगने के असल कारणों का अभी पता नहीं लग सका है। वहीं इस मामले की जांच की जा रही है। इस घटना के बाद से इस लेन में ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया है।

पुलिस ने दी जानकारी

इस मामले को लेकर डीसीपी पश्चिम, आगरा सोनम कुमार ने कहा कि “सूचना प्राप्त हुई कि पातालकोट एक्सप्रेस के जनरल के दो बोगियों में आग लग गई। जिसके बाद पुलिस को तुरंत वहां भेजा गया। 5 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी। सभी यात्री को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जो घायल हुए है उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।”

Also Read: