इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Fire In Train Compartment उत्तर प्रदेश के फरुर्खाबाद जिले में कासगंज पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी में आग लगने से हड़कंप मंच गया। घटना कल देर रात की है। जानकारी के अनुसार हरसिंहपुर गोवा हॉल्ट से जैसे ही गाड़ी करीब पौने बारह बजे रवाना हुई, उसके इंजन के बाद तीसरे डिब्बे में आग लग गई।
गार्ड ने देखकर ट्रेन रुकवाई (Fire In Train Compartment)
गार्ड ने तीसरे डिब्बे में लगी आग को सबसे पहले देखा और गाड़ी को हथियापुर रेलवे क्रासिंग के पास रुकवाया। इसके बाद इंजन से पीछे के तीसरे डिब्बे को अलग किया गया है।
डर के कारण कूदने लगे थे यात्री (Fire In Train Compartment)
बोगी में आग देखकर डर के कारण यात्री बाहर कूदने लगे थे। कुछ यात्रियों के घायल होने की भी सूचना है। आरपीएफ के इस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार ने बताया आग लगने के कारण बोगी में सवार डर गए थे। बाद में आग पर काबू पाया गया।
Read More : Technical Fault In Goods Train हावड़ा-दिल्ली रूट बाधित, यात्री परेशान
Read More :Durg Express Became Burning Train उधमपुर से छत्तीसगढ़ जा रही ट्रेन में लगी आग
Connect With Us:- Twitter Facebook