India News (इंडिया न्यूज), Look Back 2024: साल 2024 लॉरेंस बिश्नोई के नाम रहा। जिसकी चर्चा भारत से लेकर कनाडा में हुई। जिसके बारे में कई ऐसे-ऐसे खुलासे हुए। जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। बताया जा रहा है कि, लॉरेंस बिश्नोई जेल से ही अपना गैंग चलाता है। उन्हीं के गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की। हालाँकि इस मामले में पुलिस ने अभी कोई पुष्टि नहीं की है। सबसे पहले बाबा सिद्दीकी की हत्या और फिर सलमान खान व पप्पू यादव को धमकी देना। हालांकि इन सब मामलों में लॉरेंस बिश्नोई का ही हाथ था, इसकी पुष्टि अभी पुलिस द्वारा नहीं की गई है।
बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर पर फायरिंग, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड और सांसद पप्पू यादव को धमकी। 14 अप्रैल को सलमान खान के घर (गैलेक्सी अपार्टमेंट) पर फायरिंग हुई थी। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या की कोशिश) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में अहम आरोपी अनुज थापन ने मुंबई पुलिस की हिरासत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अनुज पर सलमान के घर पर फायरिंग करने वाले शूटरों को हथियार सप्लाई करने का आरोप था। लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई ने इस घटना की जिम्मेदारी ली थी। वह अमेरिका में था। उसने वहीं से इस वारदात को अंजाम देने के आदेश दिए थे।
अक्टूबर 2024 में लॉरेंस का नाम बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में भी आया। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली। इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच ने अब तक 26 लोगों को गिरफ्तार किया है। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की सुनवाई कर रही विशेष अदालत ने सोमवार को गिरफ्तार 13 आरोपियों को 16 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।
इसके बाद दिसंबर महीने में पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को भी धमकी भरा फोन आया। उसमें भी लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया गया। हालांकि बाद में यह भी खुलासा हुआ कि पप्पू को धमकाने की साजिश उनके प्रवक्ता ने ही रची थी। इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उसने पुलिस के सामने पप्पू के प्रवक्ता राजेश यादव का नाम लिया। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।
‘महाकुंभ 2025’ में दिखेगी नए बुंदेलखंड की झांकी, ‘हर घर जल गांव’ बसाएगी योगी सरकार
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, लॉरेंस के गिरोह में 700 से ज्यादा शूटर हैं। बिश्नोई गिरोह 11 राज्यों और 6 देशों में खुलेआम वारदातों को अंजाम देता है। एक थ्योरी की मानें तो लॉरेंस को ताकतवर नेताओं का समर्थन हासिल है। साथ ही कनाडा कनेक्शन भी उसे भारत में इस तरह की वारदातों को अंजाम देने की आजादी देता है। लॉरेंस के करीबी सहयोगी लॉरेंस के खास गुर्गे कनाडा से इस गिरोह को संचालित करते हैं।
गोल्डी बरार, रोहित गोदारा और अनमोल बिश्नोई जैसे लॉरेंस के खास गुर्गे गिरोह को चलाते हैं। जून 2022 में सामने आए क्रिमिनल डोजियर के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ 12 साल में 36 आपराधिक मामले दर्ज हुए। ये मामले पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में दर्ज किए गए। 36 में से 21 मामलों में अभी भी सुनवाई चल रही है, जबकि 9 मामलों में उन्हें बरी कर दिया गया है। 6 मामलों में बिश्नोई को दोषी ठहराया गया है।
PM Modi की इस योजना का पूरी दुनिया में बज रहा डंका, पुतिन ने कह दी ऐसी बात, सुनकर गर्व करेंगे आप
India News (इंडिया न्यूज़),Kannauj Railway Accident: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन बिल्डिंग…
Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी के…
Who Is Next Canada PM: कनाडा की भारतीय मूल की परिवहन मंत्री अनीता आनंद ने…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Assembly News: राजस्थान विधानसभा का तीसरा सत्र 31 जनवरी से…
Pakistan Army 10 Soldiers Kidnapped: तालिबान से पंगा लेकर मुश्किल में फंसी पाकिस्तानी सेना के…
India News (इंडिया न्यूज), Swami Vivekananda Jayanti: मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वामी…