India News (इंडिया न्यूज),Odisha News:आपने और हमने अपने जीवन में बहुत सारे दलिया खाए होंगे। अक्सर अस्पतालों में भी मरीज को हल्का खाना देने के लिए दलिया दिया जाता है। लेकिन क्या दलिया खाने से कोई मर सकता है या गंभीर रूप से बीमार हो सकता है? जी हां, ऐसा ही एक मामला गुरुवार रात ओडिशा के कंधमाल जिले में सामने आया। यहां दलिया खाने से दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि छह गंभीर रूप से बीमार हो गईं। उनकी हालत भी नाजुक बनी हुई है।
क्यों हुई मौत
अब सवाल यह उठता है कि इस दलिया में ऐसा क्या था कि इतनी बड़ी घटना हो गई। पुलिस के मुताबिक यह दलिया आम के बीज से बना था। एक अधिकारी ने बताया कि दारिंगबाड़ी ब्लॉक के अंतर्गत मंडीपांका गांव से आम के बीज से बने दलिया खाने की सूचना मिली थी। इस दलिया को दूध या पानी में उबालकर बनाया जाता है। गदापुर की सरपंच कुमारी मलिक ने बताया कि दोनों महिलाओं में से एक की गुरुवार रात गजपति जिले के मोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान मौत हो गई।
पंचायत सदस्य ने खोला राज
पंचायत सदस्य ने बताया कि एक अन्य महिला भी बीमार हो गई और उसे शुक्रवार सुबह एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुब्रत दास ने बताया कि कथित तौर पर दलिया खाने से बीमार हुए छह अन्य लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर है। उन्होंने कहा, “सभी छह लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमें संदेह है कि दलिया जहरीला होने के कारण वे बीमार पड़े। जांच पूरी होने के बाद बीमारी का सही कारण पता चल सकेगा।”