आग लगने की ये है वजह

आग लगने की वजह एलपीजी सिलेंडर का फटना बताई जा रही है। इन नावों पर रखे एलपीजी सिलिंडरों में जोरदार धमाका हो गया। सिलेंडर के फटने की आवाज दूर तक फैल गई थी। इस हादसे में 25 नावों को जला कर राख  कर दिया। हालांकि ये जांच चल रही है कि आखिर एलपीजी सिलेंडर  कैसे फटी।

40 लाख की हर नाव

खबरों के अनुसार अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। इस आग की वजह से मछली पकड़ने वाली लगभग 40 नावें क्षतिग्रस्त हो गईं। हर हर नाव की कीमत कम से कम 40 लाख रुपये थी।

यह भी पढ़ें:-