India News (इंडिया न्यूज), Flights Gets False Bomb Threat: मंगलवार (15 अक्टूबर, 2024) को फर्जी बम धमकी की सूचना मिलने के बाद पांच भारतीय उड़ानों को रोक दिया गया है। दिल्ली-शिकागो एयर इंडिया की उड़ान, जयपुर-बेंगलुरु एयर इंडिया एक्सप्रेस, दम्मम-लखनऊ इंडिगो की उड़ान, दरभंगा-मुंबई स्पाइसजेट की उड़ान और सिलीगुड़ी-बेंगलुरु अकासा एयर की उड़ान वे पांच उड़ानें थीं, जिन्हें बम की धमकी मिली। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इन बम धमकियों के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने विभिन्न हवाई अड्डों पर आतंकवाद विरोधी विशेष अभ्यास शुरू किए। हालांकि, बाद में संदेशों को फर्जी घोषित कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के एक यूजर ने अपने हैंडल से मंगलवार को चार विमानों को धमकी दी है।
जयपुर से अयोध्या होते हुए बेंगलुरु जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान (IX765), दरभंगा से मुंबई जाने वाला स्पाइसजेट का विमान (SG116), सिलीगुड़ी से बेंगलुरु जाने वाला अकासा एयर का विमान (QP 1373) और दिल्ली से शिकागो जाने वाला एयर इंडिया का विमान (AI 127)। एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की अयोध्या हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच की गई। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट के अनुसार स्पाइसजेट और अकासा एयर के विमान उतर चुके हैं। दिल्ली से शिकागो जाने वाली एआई फ्लाइट को सुरक्षा जांच के लिए कनाडा डायवर्ट कर दिया गया है।विमानन सुरक्षा सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि सभी मामलों में एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि एक्स हैंडल ने एयरलाइन और पुलिस हैंडल को टैग करते हुए दावा किया कि इन विमानों में बम रखे गए हैं।
भारत से पंगा लेकर कहीं का नहीं रहेगा कनाडा, होगी ऐसी तबाही की 7 पुश्ते भी नहीं कर पाएंगी भरपाई
चार अलग-अलग एक्स हैंडल ने सोमवार को मुंबई से उड़ान भरने वाली तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को इसी तरह की धमकी दी थी। सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के साथ-साथ एयरलाइंस और एयरपोर्ट संचालकों द्वारा निर्धारित आतंकवाद विरोधी सुरक्षा अभ्यास किए जाने के बाद सोमवार को सभी संदेशों को फर्जी घोषित कर दिया गया, जो बम या अपहरण की धमकी के मामले में सक्रिय होते हैं। अधिकारियों ने कहा कि नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने इन धमकियों के पीछे व्यक्ति या लोगों का पता लगाने के लिए भारतीय साइबर सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस की मदद मांगी है।
Pakistan पहुंचते ही PM Modi के दूत ने दिखाया स्वैग, घूरते रह गए पाकिस्तानी, सामने आया भौकाली वीडियो
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी पर…
India News (इंडिया न्यूज),Vande Bharat Express: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी) से मडगांव…
India News (इंडिया न्यूज),Mohan Bhagwat Statement: योग गुरु बाबा रामदेव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत…
Horoscope of 2025: शनि देव का यह गोचर आपके जीवन में कर्मों के महत्व को…
India News (इंडिया न्यूज),CG News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरी में स्वास्थ्य…
Chhagan Bhujbal: महाराष्ट्र में अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल हाल ही में मुख्यमंत्री…