India News (इंडिया न्यूज़), Flight Fare, भुवनेश्वर: ओडिशा में 2 जून को हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना के बीच, प्रमुख मार्गों के हवाई किराए में भारी वृद्धि हो रही है। दिल्ली-भुवनेश्वर, कोलकाता-भुवनेश्वर और चेन्नई-भुवनेश्वर जैसे प्रमुख मार्गों के लिए हवाई किराए (Flight Fare) में दोगुने से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई। आईआरसीटीसी की वेबसाइट (www.air.irctc.co.in) के अनुसार जो किराया पहले 6 से 7 हजार के बीच था वह हादसे के बाद 12 से 15 हजार रुपये तक पहुंच गया।

  • कोलकाता से किराया दोगुना से ज्यादा
  • विशाखापत्तनम का किराया तीन गुना
  • हैदारबाद का किराया भी तीन गुना हुआ

कोलकाता से भुवनेश्वर का किराया जो पहले 6000 के आसपास के साथ वह हादसे के बाद 15000 के करीब पहुंच गया वही कोलकाता से विशाखापत्तनम का किराया जो करीब 5000 हजार के आसपास चल रहा था हादसे के बाद 15000 के करीब पहुंच गया। कोलकाता- हैदराबाद का किराया जो 6000 हुआ करता था वह 18000 हो गया।

मंत्रायल का आदेश बेमानी

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ओडिशा में ट्रेन हादसे को देखते हुए सभी एयरलाइनों को कहा था कि वे भुवनेश्वर और राज्य के अन्य हवाई अड्डों से आने-जाने वाले हवाई किराए में किसी भी असामान्य वृद्धि की निगरानी करें और इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करें लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ।

बालासोर में ट्रिपल ट्रेन हादसा

ओडिशा के बालासोर जिले में बहानगा बाजार स्टेशन के पास बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी तीन अलग-अलग पटरियों पर टकरा गई। राज्य सरकार के विशेष राहत आयुक्त कार्यालय के मुताबिक 17 डिब्बे पटरी से उतर गए और उन्हें बड़ा नुकसान हुआ। हादसे में 275 लोगों की मौत हुई वही 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए। हादसे वाली जगह पर ट्रेनों की आवाजाही फिर से शुरु हो गई है।

यह भी पढ़े-