Indira Gandhi International Airport
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से आज फ्लाइट का संचालन शुरू हो गया। पिछले साल 25 मार्च 2020 के बाद से कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लागू किए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण टी1 टर्मिनल से उड़ानों का परिचालन बंद था।

दोबारा परिचालन के पहले दिन स्पाइसजेट और इंडिगो जैसी बजट एयरलाइंस की फ्लाइट्स का ज्यादातर हिस्सा टर्मिनल-1 पर ट्रांसफर कर दिया गया। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। टर्मिनल-1 से विमान सेवा की शुरूआत होने से हवाई अड्डे पर काफी रौनक देखने को मिली। रविवार को हवाई अड्डे पर लोगों की काफी चहल पहल देखने को मिली। टर्मिनल-1 से आज पहली उड़ान इंडिगो की मुंबई के लिए रवाना हुई।

वहीं स्पाइसजेट ने ट्वीट के जरिए बताया कि दिल्ली से उड़ान भरने वाले सावधान! 31 अक्टूबर, 2021 से स्पाइसजेट की घरेलू दिल्ली फ्लाइट्स (8 की संख्या से शुरू होने वाले 4 डिजिट के फ्लाइट नंबर वाली सभी उड़ान) T3 (टर्मिनल-3) से आपरेट होंगी। दिल्ली की बाकी सभी घरेलू फ्लाइट्स का आपरेशन T1 (टर्मिनल-1) से किया जाएगा। इंटरनेशनल फ्लाइट T3 से ही उड़ान भरेंगी।

Read More : ENG beat AUS in Crucial T20 World Cup Match इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया

Connect With Us: Twitter Facebook