India News (इंडिया न्यूज़), दिल्ली, Flood Situation: उत्तरी भारत में मॉनसूनी बारिश के चलते जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। वहीं पूर्वोत्तर राज्य जैसे अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में भी बारिश की वजह से अलर्ट है।
नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर बारिश के प्रभाव की समीक्षा की
हिमाचल प्रदेश में लगातार 24 घंटे से बारिश हो रही है। बारिश के चलते प्रदेश की ब्यास नदी उफान में है। उत्तराखंड में भी ऐसे ही हालात बने हुए है। पहाड़ी इलाकों में लेंडस्लाइड होने के चलते सड़के ध्वस्त हो रही है। पहाड़ी इलाकों के कई राष्ट्रीय राजमार्ग बंद पड़े है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा और अन्य सहित कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति और राष्ट्रीय राजमार्गों पर इसके प्रभाव की समीक्षा की।
सड़क परिवहन और राजमार्ग सचिव, एनएचएआई के अध्यक्ष, डीजी रोड और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी वाली इस विशेष बैठक में उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित राजमार्गों की मरम्मत और रखरखाव को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों और अधिकारियों से बारिश का लिया जायजा
वहीं, लगातार बारिश को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों और अधिकारियों से बात की और भारत के कुछ हिस्सों में अत्यधिक बारिश के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया। राष्ट्रीय और राज्य आपदा मोचन बल की टीमें बारिश से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रही हैं। पीएमओ की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों से बात की और भारत के कुछ हिस्सों में अत्यधिक बारिश के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया।
यह भी पढ़े-
- एस जयशंकर ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया, गुजरात की तीन सीटों पर 24 जुलाई को चुनाव
- पर्वतीय क्षेत्रों में 360 से अधिक डेंजर स्लिप जोन, इन क्षेत्रों में जाने से बचें