इंडिया न्यूज़(दिल्ली): फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया भारतीय खाद निगम घोटाला मामले में CBI ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ सहित 50 से अधिक ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है. इस बात की जानकारी खुद CBI के एक अधिकारी ने दी है.

दरअसल, CBI ने इस घोटाले में भ्रष्टाचार के आरोप के तहत मामला दर्ज किया था. यही नहीं, इस मामले में CBI ने एफसीआई के एक अधिकरी को गिरफ्तार भी किया था. फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के अधिकरियों सहित अनाज मिलों के मालिकों के ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. सीबीआई सूत्रों के हवाले से बताया  गया कि इस मामले में अब राज्य सरकारों के रोल की भी जांच की जाएगी. सीबीआई के अनुसार खराब क्वालिटी के अनाज को अच्छे क्वालिटी का बता कर भ्रष्टाचार हो रहा था.

FCI क्या है ?

भारतीय खाद्य निगम (फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) भारत का एक निगम है. भारत में खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु यह खाद्यान्नों का क्रय करके यानि खरीद कर उन्हें गोदामों में भण्डारित करता है.

also read: सुनवाई पूरी होने में लगेंगे पांच साल – सेशन कोर्ट, आशीष मिश्रा को फिलहाल जमानत नहीं