इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Dog attack on food delivery boy): 11 जनवरी को रात मे हैदराबाद के बंजारा हिल्स में रहने वाली शोभना ने स्विगी से खाना ऑर्डर किया था. शोभना के घर फूड डिलीवर करने फूड डिलीवरी बॉय रिजवान जाता है.जब रिजवान खाना शोभना को दे रहा था उसी वक्त शोभाना का पालतू कुत्ता (जर्मन शेफर्ड नस्ल) रिजवान के ऊपर झपट पड़ाता है.
जिससे बचने के लिए रिजवान भागता है और तीसरी मंजिल पर पहुंच जाता है. लेकिन कुत्ता वहा भी रिजवान का पीछा नहीं छोड़ता है और उसके पीछे-पीछे तीसरी मंजिल पर पहुंच जाता है.जिससे डर कर रिजवान बचने के लिए तीसरी मंजिल से ही रिजवान कूद जाता है.अभी रिजवान की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
Also Read: एक साल की हुई प्रियंका-निक की लाडली