India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Polls: देश में लोकसभा चुनाव को लेकर खूब उत्साह देखने को मिल रहा है। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। इस बीच झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने शुक्रवार (5 अप्रैल) को साहिबगंज जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज करने का निर्देश दिया। जिसके बाद नब्बे वर्षीय दिव्यांग खलील अंसारी लोकसभा चुनाव में वोट डालने के अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। दरअसल सीईओ के रवि कुमार शुक्रवार को साहिबगंज में थे। जहां उन्होंने झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 450 किलोमीटर दूर जिले के मुंडरो ब्लॉक में मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
दरअसल, एक ऑफिसियल विज्ञप्ति के अनुसार, झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कई गांवों का दौरा किया और वरिष्ठ नागरिकों और शारीरिक रूप से विकलांग मतदाताओं से मुलाकात की। इस यात्रा के दौरान, उन्होंने अंसारी नामक एक नागरिक से पूछा कि क्या वह एक पंजीकृत मतदाता हैं। अंसारी ने सीईओ से कहा कि मैंने कभी अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया क्योंकि मेरा नाम मतदाता सूची में नहीं है। दरअसल बड़खोरी गांव के निवासी अंसारी राजमहल संसदीय क्षेत्र के निवासी हैं, जहां 1 जून को मतदान होगा।
बता दें कि, रवि कुमार ने अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज करने का निर्देश दिया। वहीं अंसारी ने सीईओ को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं पहली बार वोट जरूर डालूंगा। जिसके बाद सीईओ ने क्षेत्र के अन्य वरिष्ठ मतदाताओं से भी मुलाकात की और मतदान केंद्रों पर वरिष्ठ नागरिकों और शारीरिक रूप से विकलांगों के लिए उपलब्ध न्यूनतम सुविधाओं और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में कराया जा रहा है। जो 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा। वहीं चुनाव का रिजल्ट 4 जून को घोषित किया जाएगा।
India News (इंडिया न्यूज),CG Anganwadi Crime: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका…
India News (इंडिया न्यूज), Vasundhara Raje pm modi meeting: भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल…
India News (इंडिया न्यूज),UAE: यूएई सरकार ने देश में परिवारों की मदद के लिए एक…
India News (इंडिया न्यूज), Sawai Madhopur News: राजस्थान के सबसे प्रसिद्ध रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: जोधपुर एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में नर्सिंग की…
India News (इंडिया न्यूज)up news: यूपी के बरेली में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे झोलाछाप…