इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (For The Next Five Days) : अगले पांच दिनों तक देश के इन हिस्सों में भारी बारिश के प्रबल आसार है। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार जहां हल्की बारिश हुई वहीं शनिवार को भी आसमान में बादल छाए हुए हैं। इस बीच, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को बताया कि अगले कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों में भारी बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार 30 जुलाई से 3 अगस्त तक उत्तराखंड में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है।
वहीं जम्मू -कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर लोगों को सर्तक रहने को कहा गया है। हिमाचल प्रदेश में 30 और 31 जुलाई को बारिश होगी। इसके साथ ही पश्चिम उत्तर प्रदेश में 30 जुलाई से 03 अगस्त तक और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 02 और 03 अगस्त को भारी बारिश होगी।
जमकर होगी देश के इन हिस्सों में बारिश
आइएमडी के अनुसार 30, 31 जुलाई और 2 अगस्त को उत्तराखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश होगी। वहीं 30 जुलाई से 2 अगस्त के दौरान बिहार के कई जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। झारखंड में 31 जुलाई से 2 अगस्त तक बारिश होने का अनुमान है। अगले 4 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
31 जुलाई और 01 अगस्त को बिहार में होगी भारी बारिश
31 जुलाई और 01 अगस्त को बिहार में भारी बारिश की भी संभावना है। 30 और 31 जुलाई को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और 31 जुलाई को असम और मेघालय में बारिश होने का अनुमान है। 30 जुलाई और 03 अगस्त को पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में छिटपुट भारी बारिश के साथ अगले 4-5 दिनों के दौरान मध्य भारत में गरज के साथ हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है।
01 से 03 अगस्त के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश में होगी बारिश
01 से 03 अगस्त के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, यनम में भारी बारिश होना तय है। 30 जुलाई और 1 से 3 अगस्त के दौरान तेलंगाना, 30 जुलाई और 01- 03 अगस्त को तटीय कर्नाटक में बारिश होगी। 30 जुलाई – 01 अगस्त के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। गौरतलब है कि इन दिनों देश के अधिकतर राज्यों में बारिश का दौर चल रहा है। गुजरात और महाराष्ट्र में बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी। लोगों को बारिश के दौरान सचेत रहने को कहा गया है।
ये भी पढ़े : देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
ये भी पढ़े : आतंकी हमले में सेना का एक जवान घायल
ये भी पढ़े : मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों के बाद हरियाणा व झारखंड में भी अलर्ट
ये भी पढ़े : फिलीपींस में 7.1 तीव्रता का भूकंप
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtub