इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (For Two Plus Two Talks) : टू प्लस टू वार्ता के लिए जापान और मंगोलिया की यात्रा पर राजनाथ सिंह सोमवार को रवाना होंगे। रक्षा मंत्री मंगोलिया और जापान की पांच दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं। इस दौरान वह रक्षा सहित कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर द्विपक्षीय बातचीत करेंगे।

वैश्विक स्तर पर बदल रहे राजनीतिक समीकरणों के बीच यह यात्रा काफी महत्वपूर्ण है। राजनाथ सिंह पांच से सात सितंबर तक मांगोलिया की यात्रा पर रहेंगे। यह यात्रा किसी भारतीय रक्षा मंत्री द्वारा इस पूर्वी एशियाई देश की पहली यात्रा होगी। बताया गया है कि जापान में राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने जापानी समकक्षों के साथ टू प्लस टू प्रारूप में विदेश और रक्षा मंत्री स्तरीय बात करेंगे।

रक्षा मंत्री टू प्लस टू वार्ता में होंगे शामिल

रक्षा मंत्री मंगोलिया से दो दिवसीय यात्रा पर जापान जाएंगे। वह आठ और नौ सितंबर को जापान में होंगे। रक्षा मंत्री जापान के साथ आठ सितंबर को होने वाली टू प्लस टू वार्ता में शामिल होंगे। भारत और जापान के बीच टू प्लस टू वार्ता की शुरूआत 2019 में दोनों देशों के रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग को और मजबूत करने और विशेष रणनीति एवं वैश्विक साझेदारी को गहरा करने के लिए की गई थी। भारत का कुछ ही देशों के साथ टू प्लस टू प्रारूप में मंत्री स्तरीय संवाद होता है। इसमें अमेरिका, जापान, आस्ट्रेलिया और रूस शामिल हैं।

सुरक्षा क्षेत्रों में वार्ता होने की उम्मीद

रक्षा मंत्री जापान के साथ होने वाली टू प्लस टू वार्ता में दोनों पक्ष हिंद-प्रशांत क्षेत्र के घटनाक्रमों पर बातचीत करने के साथ ही रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और बढ़ाने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

पांच माह पहले भारत आए थे जपानी पीएम

जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पांच माह पहले भारत-जापान शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आए थे। उनके भारत आने के पांच माह बाद यह वार्ता होने वाली है। जापानी पीएम ने शिखर सम्मेलन में दोनों देशों के संबंध और बेहतर करते हुए अगले पांच वर्षों में भारत में पांच ट्रिलियन येन (3,20,000 करोड़ रुपये) के निवेश करने की घोषणा की थी। इसके साथ ही यह उम्मीद जताई थी कि आने वाले में समय में यह और बेहतर होगा।

ये भी पढ़े : घुसपैठ की कोशिश के दौरान पकड़े गए आतंकी की हार्ट अटैक से मौत

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube