S. Jaishankar: विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज सोमवार को रूस के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। अपनी इस यात्रा के दौरान वह डिप्टी प्राइम मिनिस्टर डेनिस मंटुरोव और रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। विदेश मंत्री एस. जयशंकर की मीटिंग मंगलवार को निर्धारित की गई हैं। गुरुवार को विदेश मंत्रालय ने उनके दौरे को लेकर जानकारी दी थी।
विदेश मंत्री की यात्रा को माना जा रहा महत्वपूर्ण
आपको बता दें कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस दौरे को लेकर बताया था कि विदेश मंत्री अपने समकक्ष के साथ द्विपक्षीय, अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर बातचीत करेंगे। एस. जयशंकर की इस यात्रा को बेहद ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। क्योंकि उनका ये दौरा यूक्रेन-रूस जंग के बीच हो रहा है। कहा जा रहा है कि अपनी बैठकों विदेश मंत्री एस. जयशंकर युद्ध की शांतिपूर्ण समाप्ति को लेकर भी जरूर बात करेंगे। जुलाई 2021 में जयशंकर आखिरी बार रूस दौरे पर गए थे।
यूक्रेन संघर्ष के बीच एस. जयशंकर का दौरा
जानकारी दे दें कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर की ये यात्रा यूक्रेन में जारी संघर्ष के बीच हो रही है। पिछले कुछ महीनों में कई पश्चिमी देशों द्वारा दबाव बनाए जाने के बावजूद भी भारत ने रियायती कच्चे तेल का आयात रूस से बढ़ाया है। अप्रैल में रूस के विदेश मंत्री भारत दौरे पर आए थे। इस दौरान जयशंकर के साथ लावरोव ने व्यापक बातचीत की थी। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत आए थे।
Also Read: दिल्ली के इन रूट्स पर आज जाने से बचें, प्रकाश पर्व पर जारी की गई एडवाइजरी
Tips For Strong Bones: घुटनों के दर्द से राहत पाने के लिए प्राकृतिक उपाय और संतुलित…
Pushpa 2 The Rule Trailer: ‘पुष्पा 2: द रूल’ के निर्माताओं ने रविवार (17 नवंबर,…
India News Delhi (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच GRAP-4 प्रतिबंध…
PKL-11: दबंग दिल्ली केसी ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में शनिवार को खेले गए प्रो कबड्डी…
India News Delhi (इंडिया न्यूज),Delhi-NCR GRAP-4 Implemented: देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर गैस…
Jharkhand BJP: झारखंड भाजपा को एक सोशल मीडिया पोस्ट हटाने के लिए कहा गया है,…