इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में LoC के पास जंगल में आग लगी है जिसके वजह से कई लैंडमाइन में विस्फोट हो गए हैं। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, आग सोमवार को LoC के पार लगी थी और भारतीय सीमा की ओर बढ़ती चली गई। घटना मेंढर सेक्टर की है। आग से करीब आधा दर्जन लैंडमाइंस में धमाके हुए हैं।
LoC के पास की जमीन में बिछाई गई ये लैंडमाइंस आतंकियों की घुसपैठ रोकने के लिए थीं। इलाके में फैली आग और धुएं का फायदा उठाकर आतंकी घुसपैठ करने की कोशिश कर सकते हैं। स्थानीय अधिकारी सेना की मदद से आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है।
फॉरेस्टर कनार हुसैन शाह ने जानकारी देते हुए बताया है कि “आग बुझ गई थी लेकिन बुधवार को दरमशाल ब्लॉक में फिर आग लग गई और तेज हवाओं से फैल गई। सीमा के पास पहुंचते ही आग पर सेना की मदद से काबू पा लिया गया।”
उधर, राजौरी जिले के सुंदरबनी इलाके में सीमा के पास एक और बड़ी आग लगी है। जो जंगल वाले इलाकों गंभीर, निक्का, पंजग्रेये, ब्राम्हना, मोघाला में फैल गई है। साथ ही कोलाकोट के कालार, रांचल, चिंगी जंगल में भी आग लगी है। अधिकारियों ने बताया है कि “आग सीमा के उस पार लगी और फिर LOC के पास के इलाकों ऊपरी कांडगी और डॉक बनयाद तक पहुंच गई। जंगल की आग को बुझा दिया गया है। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है।”
जम्मू जिले में इंटरनेशनल बॉर्डर (IB) के पास खेतों में भी बड़ी आग लगी जो कई किलोमीटर दूर बीएसएफ की बेली अजमत सीमा चौकी तक फैल गई। हालांकि इस पर काबू पा लिया गया है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज), Buxar Crisis: बिहार के ऐतिहासिक धार्मिक नगर बक्सर से बड़ी खबर…
Budh Vakri 2024: ग्रहों के राजकुमार बुध का ज्योतिष शास्त्र में विशेष स्थान है। बुध…
Gauhar Jaan Tawaif: गौहर जान को किसी भी महफिल में बुलाने के लिए स्पेशल ट्रीट…
India News (इंडिया न्यूज),Sarai kale khan New Name: दिल्ली के सराय काले खां चौक का…
India News (इंडिया न्यूज), Liquor in Bihar: बिहार के सीवान जिले में एक बार फिर…
India News (इंडिया न्यूज),Arvind Kejriwal News: दिल्ली के सुंदर नगरी में आम आदमी पार्टी (AAP)…