इंडिया न्यूज, Australian News :पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स (Former Australian cricketer Andrew Symonds) की सड़क हादसे में मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक कल रात क्वींसलैंड में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हुई ।
आस्ट्रेलियाई मीडिया का कहना है कि रात लगभग 11 बजे क्वींसलैंड में टाउन्सविले से 50 किमी दूर हर्वे रेंज में यह दुर्घटना हुई। शुरुआती जांच के अनुसार तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ। साइमंड्स कार अकेले ही चला रहे थे। मीडिया के मुताबिक साइमंड्स को कई गंभीर चोटे आई थीं। फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर हादसे के कारण की जांच कर रही है।
गंभीर चोटें लगने के कारण नहीं बचाया जा सका
मीडिया ने बताया कि रेस्क्यू टीम ने एंड्रयू साइमंड्स को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उन्हें गंभीर चोटें लगी थीं जिसके कारण उन्हें नहीं बचाया जा सका। हादसे की खबर मिलते ही आस्ट्रेलियाई क्रिकेट सहित दुनिया भर में क्रिकेट प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई।
आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के इस वर्ष यह तीसरे खिलाड़ी की मौत
इस बर्ष इन पांच महीनों में अब तक आस्ट्रेलियाई क्रिकेट (australian cricket) के एंड्रयू साइमंड्स (cricketer Andrew Symonds) तीसरे खिलाड़ी थे जो दुनिया को अलविदा कह गए। मार्च में राड मार्श और शेन वार्न की मौत हो गई थी। साइमंड्स का अचानक निधन खेल जगत के लिए बड़ा झटका है।
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube