इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : पैगंबर मोहम्मद पर कथित विवादित टिपण्णी के बाद चर्चा में आईं बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा को हथियार (बंदूक) रखने का लाइसेंस मिल गया है। मालूम हो, उनके बयान के बाद पिछले साल देशभर में भारी विरोध-प्रदर्शन हुए थे और कई जगहों पर हिंसा भी देखी गई थी। आपको बता दें, नूपुर के बयान का समर्थन करने वाले उमेश कोहली और कन्हैया लाल की कट्टरपंथियों द्वारा बेरहमी से कत्ल भी कर दिए गए। पहले सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें ‘देश को आग में झोंकने’ के लिए माफी मांगने को भी कहा था। अब सेल्फ प्रोटेक्शन में दिल्ली पुलिस ने उन्हें हथियार रखने का लाइसेंस दिया है।
बीजेपी से निलंबित नूपुर ने दिल्ली पुलिस में शिकायत की थी कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही है, और हथियार रखने का लाइसेंस मांगा था। आपको बता दें, उन्होंने एक टीवी डिबेट में 26 मई को पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयानबाजी की थी, जिसके बाद देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में बवाल मचा था। दुनिया के कई देशों ने उनके बयान की आलोचना की थी और भारत सरकार के सामने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी, जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें ‘असामाजिक तत्व’ बताते हुए पार्टी से निकाल दिया था।
नूपुर को कट्टरपंथी दे रहे जान से मारने की धमकी
नूपुर के समर्थकों में एक उमेश कोल्हे की जून महीने में महाराष्ट्र के अमरावती में हत्या कर दी गई थी। इसके कुछ ही दिनों बाद दर्जी कन्हैया लाल की राजस्थान के उदयपुर में हत्या कर दी गई और उसका ‘सिर तन से जुदा’ कर दिया गया था। बाद में नूपुर के वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि उनकी जान को खतरा है। इस दौरान कुछ वीडियो भी सामने आए थे, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। मालूम हो, अजमेर दरगाह के एक कर्मचारी का भी वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसने कथित रूप से नूपर का ‘सिर काटने की धमकी’ दी थी।