India News

सीएम हेमंत बिस्वा सरमा की डायरी का पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई ने किया विमोचन

 

इंडिया न्यूज़: भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और राज्यसभा सदस्य रंजन गोगोई ने गुरुवार को असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा के कार्यकाल पर लिखी डायरी का विमोचन किया। सीएम की इस डायरी का नाम ‘चीफ मिनिस्टर्स डायरी नंबर 1’ है, जिसे सीएम हेमन्त बिस्वा सरमा खुद लिखे हुए हैं। इस डायरी में सीएम के कार्यकाल के पहले साल का विवरण विस्तार से किया गया है। विमोचन के मौके पर सीएम ने कहा बिना अपने व्यक्तिगत जीवन को शामिल किए यह डायरी लिखी गई है। उन्होंने डायरी में अपने मुख्यमंत्री के रूप में दैनिक गतिविधियों के बारे में बताया है। सीएम ने खुद को भाग्यशाली मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि हमें 1950 के भयावह भूकंप, 1962 के भारत-चीन युद्ध और असम आन्दोलन का सामना नहीं करना पड़ा। जिसकी वजह से हम असम के विकास पर ध्यान दे पा रहे हैं और असम को आगे बढ़ाने में सक्षम हो पाए हैं। सीएम बिस्वा सरमा ने कहा कि डायरी के आगे का संस्करण अगले चार साल में निकालेंगे, उन्होंने डायरी के विमोचन के लिए पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई का धन्यवाद किया।

रंजन गोगोई ने कहा
सीएम हेमंत बिस्वा सरमा की डायरी के विमोचन के अवसर पर पुर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने कहा कि बिस्वा सरमा को मैं बहुत पहले से जानता हूं। उनके साथ मेरे संबंध कई वर्ष पहले से है। सरमा जब वकालत करते थे तभी से एक-दूसरे को जानते है लेकिन सरमा ने वकालत को छोड़कर राजनीति में कदम रख लिया और वकालत की बिरादरी ने एक सक्षम वकील को खो दिया हालांकि सीएम हेमंत बिस्वा सरमा के इस कदम से राजनीति को काफी फायदा हो रहा है।

Ashish Mishra

Journalist, India News

Recent Posts

शख्स दोस्तों के साथ मना रहा था अपना Birthday…तभी हुआ कुछ ऐसा भारत में मच गई चीख पुकार, मामला जान नहीं होगा विश्वास

आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…

3 hours ago