India News (इंडिया न्यूज), Uddhav Thackeray: शिवसेना (UBT) प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार कुछ ऐसे कह दिया जिससे सियाली घमासान तेज हो गया। दरअसल वो अपने संर्थकों को ठानें में संबोधित कर रहे थे। उद्धव ने कहा कि महिलाएं लड़की बहन योजना का लाभ उठाएं। साथ ही कहा कि यह आपके हक का पैसा है। इसके साथ कह डाला कि अपने आत्मसम्मान से समझौता ना करें। उद्धव ने लगे हाथ बड़ी धमकी दे दी।कहा ‘बस तीन महीने इंतजार करिए, मैं उनके कलेक्टरों को ऐसी जगह भेजूंगा।
- उद्धव ठाकरे का बड़ा आरोप
- ‘मैं बीजेपी मुक्त राम चाहता हूं…’- उद्दव ठाकरे
- दे डाली धमकी
उद्धव ठाकरे का बड़ा आरोप
उद्दव ने कहा कि वो और उनकी जनता भिखारी नहीं हैं, आप हमें 1500 रुपये (लड़की बहन योजना) दे रहे हैं। 1500 रुपये से क्या होता है। क्या आप 1500 रुपये में घर चला सकते हैं। आप 1500 रुपये में किताबें भी नहीं खरीद सकते और ऊपर से किताबों पर जीएसटी भी है। एक के बाद एक, सभी परियोजनाएं गुजरात जा रही हैं।’
‘मैं बीजेपी मुक्त राम चाहता हूं…’- उद्दव ठाकरे
उद्धव ठाकरे आगे कहते हैं कि टअयोध्या में भी एक आदर्श घोटाला हुआ है, इस घोटाले में कौन शामिल है? वो कहते है कि मंदिर बनाने के लिए उन्होनें खून दिया, किसलिए? शंकराचार्य मेरे घर आए थे। हिंदूओं को कहा कि आप पीठ में छुरा नहीं मार सकते।
अखिलेश यादव की मांग पर यूपी सरकार का सख्त रुख, CM Yogi ने लिया बड़ा फैसला