India News (इंडिया न्यूज), Former Cricketer Dhammika Niroshana Murder : क्रिकेट जगत में एक वक्त पर बड़ा नाम रह चुके खिलाड़ी को लेकर हाल ही में चौंकाने वाली खबर आ रही है। श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर धम्मिका निरोशन की घर में घुसकर हत्या कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है हमलावरों ने गोली मारकर निरोशन की जान ली है। उस वक्त निरोशन अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ थे। परिवार के सामने हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। इस खबर ने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया है। परिवार के साथ-साथ निरोशन के फैंस भी सदमे में हैं।
श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर 41 वर्षीय धम्मिका निरोशन अंबालांगोडा स्थित घर में अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे थे, तभी कुछ अज्ञात हत्यारे 12 बोर की बंदूक लेकर घर में घुस आए और गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि ये हत्यारे कौन हैं और इस करतूत के पीछे उनकी क्या मंशा थी। इस मामले में फिलहाल जांच की जा रही है।
बता दें कि निरोशन अंडर-19 स्तर पर श्रीलंका की टीम के स्टार प्लेयर रह चुके हैं। वो दाएं हाथ के तेज गेंदबाज और बैटर थे। उन्होंने दो साल तक अंडर-19 टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेला था और कई मैचों में कप्तान भी की थी। 22 फरवरी 1983 को गॉल में जन्मे धम्मिका निरोशन क्रिकेट की दुनिया में ‘जोंटी’ निकनेम से बहुत मशहूर थे। उनकी हत्या की खबर ने परिवार और फैंस के साथ क्रिकेट की दुनिया को भी बड़ा झटका दिया है। हर कोई उनके हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग कर रहा है।
IND vs SL: श्रीलंका का दौरा शुरू होगा गंभीर का कार्यकाल, 12 दिन में खेलेगी बैक टू बैक 6 मुकाबले