Target Killing In Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में यूपी के रहने वाले दो मजदूरों की आतंकी हमले से जान चली गई। सोमवार रात हुए इस हमले में यूपी के जिन दो मजदूरों ने अपनी जान गवाई उनका नाम था मनीष कुमार और राम सागर। दोनों मजदूर एक टीन शेड के नीचे सो रहे थे। उनपर आतंकियों ने हथगोला फेंक दिया। दोनों मजदूर उत्तर प्रदेश के कन्नौज के रहने वाले थे। सुरक्षाबलों ने इस मामले में इमरान बशीर गनी नाम के हाइब्रिड आतंकी को गिरफ्तार किया है। बता दें अब इस मामले को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि ऐसी घटनाएं कश्मीर में बैठे नेताओं द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर किया जाता है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने कही ये बात
पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने कहा कि ” गैर-स्थानीय मजदूर मोनीष कुमार और राम सागर की हत्या बहुत दु:खद है। मुझे लगता है कि ये कश्मीर में बैठे नेताओं द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर किया जाता है। उन्हें इस तरह के बयान देना और पाकिस्तान की वकालत करना बंद कर देना चाहिए” आगे उन्होंने कहा “सुरक्षाबलों ने आज कड़ी मेहनत से एक बार फिर कश्मीर में शांति बहाल की। लेकिन ऐसी घटनाओं से प्रयास बाधित होंगे। इन मुद्दों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए ताकि कोई भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम न दे। सर्च ऑपरेशन कर ऐसे लोगों को ढूंढ़ना चाहिए”
सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान है जरी
बता दे इस हमले के बाद सुरक्षाबल हरकत मेें आ गई है और तलाशी अभियान जारी कर दिया है। ये तलाशी वहीं पर हो रही है जहां आतंकवादियों ने बीती रात ग्रेनेड फेंक, जिसमें 2 गैर-स्थानीय मजदूर मनीष कुमार और राम सागर मारे गए।
कश्मीर में लगारत हो रहे टारगेट किलिंग की लिस्ट
- 11 मार्च- कुलगाम के अडूरा गांव में सरपंच की हत्या
- 12 मई- बडगाम में सरकारी कर्मचारी राहुल भट की हत्या
- 13 मई- पुलवामा में पुलिस कांस्टेबल रियाज अहमद की हत्या
- 25 मई- बडगाम में टीवी आर्टिस्ट अमरीन भट की गोली मारकर हत्या
- 31 मई- कुलगाम में महिला टीचर रजनीबाला की हत्या
- 2 जून- काजीगुंड में बैंक मैनेजर विजय कुमार का मर्डर
- 16 अगस्त- शोपियां के सेब बागान में सुनील कुमार भट्ट की हत्या
ये भी पढ़ें – J&K Terror Attack: आतंकी हमले में यूपी के दो मजदूरों ने गवाई जान, सुरक्षाबलों ने हाइब्रिड आतंकी को किया गिरफ्तार