India News (इंडिया न्यूज),Sanjay Kumar Mishra:प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व प्रमुख संजय कुमार मिश्रा को बुधवार को प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) में शामिल किया गया। उत्तर प्रदेश से 1984 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी मिश्रा को सचिव के पद पर नियुक्त किया गया। ईएसी-पीएम एक स्वतंत्र निकाय है, जिसे प्रमुख आर्थिक मुद्दों पर प्रधानमंत्री को अपडेट करने और सलाह देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

2018 में पहली बार ईडी प्रमुख के रूप में नियुक्त किए गए मिश्रा को एजेंसी का नेतृत्व करते समय केंद्र द्वारा कई बार सेवा विस्तार दिया गया था, बाद में सुप्रीम कोर्ट ने तीसरे विस्तार को अवैध घोषित कर दिया था।

हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच

मिश्रा ने कई हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच की, जिनमें पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार, शरद पवार, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, जम्मू-कश्मीर के वर्तमान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी आदि के खिलाफ जांच शामिल है।

लौकी की जड़ में डाल दिजिए मात्र 5 रुपये की ये चीज, फूलों और सब्जियों से लद जाएगी पूरी बेल!

अफेयर नहीं इस वजह से हुआ चहल और धनश्री का तलाक, रिपोर्ट में हुआ ऐसा खुलासा,सुन दंग रह गए लोग

किस दिन बुरी नजर उतारना होता है सबसे सही, न्यूली मॉम्स को तो ख़ासतौर पर रखना चाहिए इस बात का ध्यान!