India News (इंडिया न्यूज), Engineer Rashid: दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद जम्मू-कश्मीर के पूर्व विधायक इंजीनियर राशिद का सोमवार (29 अप्रैल) को नामांकन पत्र बारामूला लोकसभा क्षेत्र के लिए दाखिल किया गया। पार्टी प्रवक्ता फिरदौस बाबा ने कहा कि अवामी इत्तिहाद पार्टी के संस्थापक शेख अब्दुल रशीद उर्फ इंजीनियर रशीद का नामांकन पत्र सभी आवश्यक कानूनी और प्रशासनिक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद बारामूला रिटर्निंग ऑफिसर मिंगा शेरपा के पास दाखिल किया गया है।
इंजीनियर राशिद लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
अवामी इत्तिहाद पार्टी के प्रवक्ता फिरदौस बाबा ने कहा कि हम कागजात की निविदा के साथ आगे बढ़ने के लिए अधिकारियों की अंतिम मंजूरी का इंतजार कर रहे थे। हमारी राहत के लिए हमने रविवार ही औपचारिकताएं पूरी कर लीं। वहीं पार्टी ने इंजीनियर रशीद के बड़े बेटे अबरार रशीद को कवर कैंडिडेट बनाया है। दरअसल, इंजीनियर राशिद कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।
बारामूला में दिलचस्प हुई चुनावी जंग
बता दें कि इंजीनियर राशिद के प्रवेश के साथ बारामूला लोकसभा क्षेत्र में चुनावी लड़ाई त्रिकोणीय हो गई है। क्योंकि उनका सामना नेशनल कॉन्फ्रेंस के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद गनी लोन से है। सैयद अल्ताफ बुखारी के नेतृत्व वाली जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी इस निर्वाचन क्षेत्र में लोन का समर्थन कर रही है और कोई उम्मीदवार नहीं उतार रही है।