देश

बांग्लादेश से हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने भारत की गेंदबाजी को बताया ‘थर्ड क्लास’

पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने सीरीज में बांग्लादेश से हार के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों पर निशाना साधा है. बता दें मेजबान टीम ने दूसरा वनडे पांच रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। ऐसे में कनेरिया ने भारत की गेंदबाजी को ‘थर्ड क्लास’ बताया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 19 ओवर में छह विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद मेहदी हसन मिराज (83 गेंदों पर 100*) और महमुदुल्लाह (96 गेंदों पर 77 रन) ने सातवें विकेट के लिए 148 रन जोड़कर बांग्लादेश की पारी बड़े स्कोर में बदल दिया.

थर्ड क्लास थी भारत की गेंदबाजी

अपने यूट्यूब चैनल पर कनेरिया ने कहा, ”यह कठोर लग सकता है, लेकिन भारत की गेंदबाजी थर्ड क्लास थी. कहां जा रहा है भारतीय क्रिकेट? बांग्लादेश के हालात भारत जैसे हैं. गेंदबाजों के अनुकूल विकेट हैं; अभी भी उनके गेंदबाजों की पोल खुल रही है. क्या उनके पास विकेट लेने की क्षमता नहीं है? क्या भारत को बुमराह, शमी, भुवनेश्वर की कमी खल रही है? भारत को एक अच्छी गेंदबाजी इकाई बनाने की जरूरत है.”

 

कप्तानी भी अच्छी नहीं

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि भारत के गेंदबाजों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि मेहदी-महमूदुल्लाह की जोड़ी को कहां गेंदबाजी करनी है. उन्होंने कहा, ”किसी ने स्टंप्स पर गेंदबाजी नहीं की. कोई यॉर्कर नहीं था. अमल सही नहीं था. कप्तानी भी अच्छी नहीं रही, क्योंकि रन आसानी से आ गए. उनके 69/6 पर होने के बाद, भारत को बांग्लादेश को 100-120 पर आउट कर खेल को खत्म कर देना चाहिए था. दूसरे हाफ में बल्लेबाजी के लिए विकेट मुश्किल हो जाता है और बांग्लादेश जानता है कि बोर्ड पर 180 के स्कोर के साथ भी विरोधियों को कैसे दबाना है.”

Priyanshi Singh

Recent Posts

Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: झारखंड-महाराष्ट्र में किसको मिलेगी सत्ता की चाभी, जनता ने किसको किया है बेदखल? आज हो जाएगा तय

Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।…

34 minutes ago

शख्स दोस्तों के साथ मना रहा था अपना Birthday…तभी हुआ कुछ ऐसा भारत में मच गई चीख पुकार, मामला जान नहीं होगा विश्वास

आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…

4 hours ago