India News (इंडिया न्यूज), Kolkata rape-murder case: कोलकाता हत्याकांड के मामले में अब जाँच पड़ताल की प्रक्रिया अब तेज होती नजर आ रही है। सीबीआई जी जांच के चलते चलते अब केस में एक नया मोड़ आ गया है। आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल अब तक सीबीआई की गिरफ्त में थे लेकिन अब खबर आ रही है कि इस केस को ED को सौंप दिया गया है। संदीप घोष की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। सीबीआई के बाद अब ईडी भी संदीप घोष के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं की जांच करेगी। बता दें कि ईडी ने ईसीआर, सीबीआई की एफआईआर के आधार पर ही दर्ज की है।
- CBI के बाद अब ED का चलेगा डंडा
- 3 टीमों ने की थी जाँच
Russia इस देश के साथ मिलकर मिटा देगा Ukraine का नामोनिशान, पूरी चाल सुनकर काँप जाएगी दुनिया
CBI के बाद अब ED का चलेगा डंडा
कोलकाता हत्याकांड के मामले में संदीप घोष अब भी शक की नजर से देखे जा रहे हैं। सीबीआई की जाँच काफी दिन से चल रही है इस बीच सीबीआई आरजी कर हॉस्पिटल में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष के घर गई थी और उनके घर जा कर पूछताछ भी की गई थी। इसके अलावा, सीबीआई ने डॉ संदीप घोष कसे काफी बार पूछताछ भी की है। चार और ठिकानों पर भी सीबीआई की एंटी-करप्शन ब्रांच छापेमारी कर चुकी है। लेकिन कोई समाधान ना निकलने पर अब ये मामला ED को सौंप दिया गया गई। सीबीआई के बाद अब इस मामले में ED की एंट्री हो चुकी है।
क्या कश्मीरी लड़की पर आ गया राहुल का दिल ? शादी को लेकर दे दिया ये बड़ा संकेत
3 टीमों ने की थी जाँच
हाल ही में सीबीआई की एक टीम डॉ. संदीप घोष के आवास पर पहुंची थी तो,वहीं दूसरी टीम आरजी कर में फोरेंसिक मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. देबाशीष सोम के आवास पर और तीसरी टीम आरजी कर अस्पताल के पूर्व एमएसवीपी संजय वशिष्ठ के आवास पर पहुंची थी| ऐसे ही लगातार जाँचऔर पूछताछ का सिलसिला चलता रहा।
योगी बाबा के ‘कटेंगे तो बटेंगे’ वाली बात पर विपक्ष हुआ हमलावर, अखिलेश ने भी बहती गंगा में धोए हाथ