India News (इंडिया न्यूज), kolkata Rape and murder Case: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में हुए हत्याकांड की घटना के बाद पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर कई तरह की मुश्किलें मंडरा रही हैं। लगातार इस मामले में कई बड़े खुलासे होते जा रहे हैं।सीबीआई सीबीआई लगातार संदीप घोष की जांच में लगी हुई है, घंटो-घंटो संदीप घोष से पूछताछ की जा रही है। इसी बीच संदीप घोष को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है।

दरअसल, आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली ने दावा किया है कि संदीप घोष लावारिस शवों को बेचते थे और अवैध गतिविधियों का भी हिस्सा थे। उन्होंने ये भी आरोप लगाया किकोलकाता के आरजी कर अस्पताल पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष बांग्लादेश में तस्करी करते थे।वो तस्करी बायोमेडिकल अपशिष्ट और मेडिकल उपकरणों के मामले में होती थी और संदीप इसमें मुख्य रूप से शामिल थे। हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि, इस मामले की राज्य सतर्कता आयोग में शिकायत करने के बावजूद भी प्रिंसिपल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।

  • पूर्व प्रिंसिपल पर एक्शन लेने पर हो गया ट्रांसफर
  • प्रिंसिपल घोष पर लगे यह बड़े आरोप

बदलापुर के योन उत्पीड़न के मामले में आक्रोशित हुई भीड़,पुलिस को लेना पड़ा जबरदस्त एक्शन

पूर्व प्रिंसिपल पर एक्शन लेने पर हो गया ट्रांसफर

जिस किसी ने भी कोलकाता हत्याकांड के मामले में आवाज़ उठानी चाही उसके खिलाफ साज़िशें रची गई , ठीक इसी तरह अख्तर अली को भी इसका सामना करना पड़ा । अख्तर अली ने दावा किया कि उन्होंने डॉ. संदीप घोष के खिलाफ राज्य स्वास्थ्य विभाग को एक जांच रिपोर्ट भी भेजी थी, लेकिन यह कदम उठाने के बाद उनका आरजी कर अस्पताल से ट्रांसफर कर दिया गया था|

उनका यह भी कहना है कि ‘जिस दिन मैंने जांच रिपोर्ट सौंपी, उसी दिन मेरा तबादला कर दिया गया| जांच समिति के अन्य दो सदस्यों का भी तबादला कर दिया गया। मैंने छात्रों को इस आदमी से बचाने के लिए जो कुछ भी कर सकता था वह किया, लेकिन मैं असफल रहा।

‘इंसान नहीं हैवान..’, Sandeep Ghosh पर पड़ोसियों ने कर डाला खुलासा, सन्न कर देगी पूर्व प्रिंसिपल की हिस्ट्री

प्रिंसिपल घोष पर लगे यह बड़े आरोप

इतना ही नहीं बल्कि अख्तर अली ने दावा किया कि संदीप घोष रिश्वतखोरी भी किया करते थे। दरअसल,संदीप घोष मेडिकल स्टूडेंट्स को पास कराने के लिए रिश्वत भी मांगा करते थे। उनका यह भी कहना है कि कॉलेज में कुछ छात्रों को जानबूझकर फेल कर दिया जाता था।

इसके पीछे की वजह यह थी कि वो फैल हुए सभी छात्रों से मोटा पैसा वसूल सके। अली का यह भी आरोप है कि संदीप घोष का हर जगह कमीशन तय था। ये सभी आरोप लगाने वाला आरजी कर मेडिकल कॉलेज का पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली था।

Kolkata Rape-Murder Case: दीदी के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे Sourav Ganguly, कोलकाता में BJP का साथ देते हुए करेंगे ये काम